26 मार्च को है चुनाव, नाम वापस लेने की अंतिम तिथि आज:

    0
    135

    नई दिल्ली, जनगाथा टाइम्स: (सिमरन)

    नई दिल्ली: 26 मार्च को होने वाले राज्‍य सभा चुनावों के लिए नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो गई है साथ ही बुधवार, 18 मार्च को नाम वापस लेने की अंतिम तिथि है।

    देश के विभिन्‍न राज्यों की 55 सीटों पर राज्यसभा चुनाव होना है। शक्ति सिंह गोहिल और भरत सिंह सोलंकी गुजरात से चुनाव लड़ेंगे। हरियाणा से दीपेंद्र सिंह हुड्डा चुनाव लड़ेंगे।

    बता दें कि राज्यसभा में 17 राज्यों की 55 सीटों पर सदस्यों का कार्यकाल अप्रैल में अलग-अलग तारीखों को पूरा हो रहा है।

    17 राज्‍यों में 55 सीटें:-

    – महाराष्ट्र में 7

    – ओडिशा में 4

    – तमिलनाडु में 6

    – पश्चिम बंगाल में 5

    – आंध्र प्रदेश में 4

    – तेलंगाना में 2

    – असम में 3

    – बिहार में 5

    – छत्तीसगढ़ में 2

    – गुजरात में 4

    – हरियाणा में 2

    – हिमाचल प्रदेश में 1

    – झारखंड में 2

    – मध्य प्रदेश में 3

    – मणिपुर में 1

    – राजस्थान में 3

    – मेघालय में 1

    राज्यसभा की 55 सीटों में से 15 भाजपा के पास, 3 जदयू के पास और 4 ऐआईऐडीएमके के पास है। इनके अलावा बीजद के भी दो सदस्य हैं। वहीं, विपक्षी दलों में कांग्रेस के 13 सदस्यों का कार्यकाल पूरा हो रहा है और जबकि 18 सदस्य अन्य दलों एनसीपी, शिवसेना और टीएमसी के हैं।

    चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित शेड्यूल के अनुसार, 13 मार्च को नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि थी। 16 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच की गई। 18 मार्च को नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि है। चुनाव आयोग द्वारा घोषित तिथि के अनुसार, 17 राज्‍यों के 55 राज्‍यसभा सीटों पर 26 मार्च की सुबह 9 बजे से वोटिंग की प्रक्रिया शुरू हो जाएगा और शाम 4 बजे तक चलेगी। इसके बाद वोटों की गिनती शाम पांच बजे से शुरू होगी।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here