24 नवंबर को सरबत दा भला ट्रस्ट 412वां आंखों का नि:शुल्क चैकअप कैंप लगाएगा

    0
    213

    होशियारपुर (जनगाथा टाइम्स ) प्रसिद्ध उद्योगपति एवं सरबत दा भला ट्रस्ट के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉक्टर एस पी सिंह ओबरॉय जी केे निर्देशानुसार 412 वां आंखों का नि:शुल्क चैकअप कैंप सिद्धेश्वर श्री बाबा श्रवण नाथ जी के पावन दरबार गांव जनौड़ी में 24 नवंबर दिन रविवार को सुबह 9:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक लगाया जाएगा। सरबत दा भला ट्रस्ट के जिला होश्यारपुर इकाई के प्रधान आज्ञा पाल सिंह साहनी, सचिव अवतार सिंह एवं राकेश शर्मा ने बताया कि यह गांव जनौड़ी में लगने वाला आंखों का चौथा चैकअप कैंप है। कैंप में मरीजों की आंखों का चेकअप करने के उपरांत मुफ्त दवाइयां व एनकें भी दी जाएंगी। जिन लोगों का ऑपरेशन जरूरी होगा, उनका ऑपरेशन जालंधर में अरोड़ा आई हॉस्पिटल के डॉक्टर अमनदीप सिंह से करवाया जाएगा। श्री साहनी ने बताया कि कैंप का उद्घाटन अमरजोत सिंह प्रधान दोआवा जोन अपने कर कमलों से करेंगे। उन्होंने मंदिर कमेटी सिद्धेश्वर श्री बाबा श्रवण नाथ जी की सराहना करते हुए कहा के मंदिर कमेटी भी समाज सेवा में निरंतर अग्रसर है,और कमेटी के सहयोग एवं कोशिश से ही ट्रस्ट द्वारा मुफ्त सिलाई कढ़ाई सेंटर एवं कंप्यूटर सिखलाई केंद्र खोले गए हैं, जिनमें पास हुए वच्चों को आई एस ओ 2009 सर्टिफिकेट प्रदान किए जाते हैं।मन्दिर कमेटी के चेयरमैन अशोक डढवाल ने वताया कि कैंप की सफलता के लिए सेवादारों की ड्यूटीयां लगाई जा रही हैं। इस मौके ट्रस्ट के अन्य सदस्य जगमीत सेठी, बी एस रंधावा, संजीव अरोड़ा,पुरुषोत्तम सैनी, जसदीप पाहवा, नरेन्द्र सिंह,गुरप्रीत सिंह, मंदिर कमेटी के चेयरमैन अशोक डढवाल, प्रधान रूप सिंह, सचिव नरेेेन्द्र शर्मा, कुलदीप सिंह, मनोहर, अजमेर सिंह, राममूर्ति, बलराम सिंह, लखन लाल, सुखवीर, कश्मीर सिंह,रमेश,सतीश,जगदीश,रंजू, मौंटी ,सुजेश,वरूण एवं अन्य भी उपस्थित थे।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here