होशियारपुर (रुपिंदर ) देश का चौकीदार इतना सख्त और ईमानदार है कि देश को लूटने वाले सारे चोर एकसाथ उस चोकीदार को हटाने की कोशिश कर रहे है।लेकिन देश की जनता का प्यार और कार्यकर्ताओं की मेहनत दोबारा श्री नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बना कर ऐसे लूटेरों से देश सुरक्षित करेगी।उक्त विचार पँजाब भाजपा के अध्यक्ष श्री श्वेत मलिक ने होशियारपुर के डेरा बाबा चरणशाह के हाल में जिला अध्यक्ष श्री विजय पठानिया के नेतृत्व में आयोजित बैठक में कही।इस बैठक में लोकसभा क्षेत्र होशियारपुर के विधानसभा हल्के फगवाड़ा,बुल्थ,होशियारपुर के सभी शक्ति केंद्र प्रमुख व बूथ प्रमुख शामिल हुए।
इस मौके पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री अविनाश खन्ना, केंद्रीय राज्य मंत्री श्री विजय सांपला पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री तीक्ष्ण सूद,प्रदेश महामंत्री,श्री राकेश राठौर प्रदेश भाजपा सचिव,श्री सुभाष शर्मा फगवाड़ा के विधायक श्री सोम प्रकाश,प्रदेश भाजपा प्रवक्ता श्री राजेश हनी होशियारपुर के मेयर श्री शिव सूद,मेयर फगवाड़ा श्री अरुण खोसला के इलावा कपूरथला के जिला अध्यक्ष श्री पुरुषोत्तम पासी प्रदेश एससी मोर्चा अध्यक्ष डॉ दिलबाग राय कमल चौधरी जिला महामंत्री विनोद श्री विनोद परमार निपुण शर्मा जिला कपूरथला के महामंत्री अनुराग कुमार विशेष तौर पर उपस्थित थे।
बैठक के शुरुआत में प्रदेश महामंत्री श्री राकेश राठौर ने होशियारपुर लोकसभा क्षेत्र के आज सभी मंडल अध्यक्षों की हाजरी ली और उसके बाद सभी शक्ति केंद्र प्रमुख व बूथ प्रमुखों से ली।
कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए श्री मलिक ने कहा कि पार्टी अगर इतने बड़े मुकाम पर पहुँची है,तो भाजपा कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम से,जिन्होंने बूथ स्तर तक काम करके नया इतिहास रचा था।इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह जी ने कार्यकर्ताओं को नया काम सौंपा है और वो है अबकी बार सौ के पार।पँजाब के भाजपा कार्यकर्ता इस काम को भी सहर्ष स्वीकार करते है और मोदी जी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाने में पँजाब अहम योगदान देगा।
श्री मलिक ने कहा कि 24फरवरी को अमृतसर में होने वाले बूथ सम्मेलन में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह जी शिरकत करेंगे।सभी शक्ति केंद्र प्रमुख व बूथ प्रमुखों की उस कार्यक्रम में शत प्रतिशत उपस्थिति आवश्यक है।
बैठक को श्री अविनाश राय खन्ना,श्री विजय सांपला,श्री तीक्ष्ण सूद,श्री सोम प्रकाश आदि ने भी सम्बोधित किया।मेयर श्री शिव सूद ने आये हुए प्रदेश नेतृत्व व कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया,जबकि मंच का संचालन जिला महामंत्री श्री निपुण शर्मा ने बखूबी निभाया।