18 FAD टेस्ट में चीटिंग करते 20 को किया गिरफ्तार

    0
    215

    दसूहा (सोनिया ) दसूहा उच्च बस्सी में 18 एफए डी ( field ammunition depot) में चल रही भरती के दौरान आज लिखित टेस्ट में हेरा फेरी करते 15 गिरफ्तार। इसके अलावा दूसरे के स्थान पर टेस्ट देन रहे बायोमेट्रिक में 5 अन्य भी गिरफ्तार किया है / इस सम्बन्ध में कर्नल सुरिंदर सिंह स्टेशन कमांडर 18 एफएडी ने बताया कि आज हो रहे लिखित टेस्ट के दौरान पेपर के दौरान इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का उपयोग कर रहे 15 उम्मीदवारों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके अलावा 5 अन्य उममीदवारों को भी गिरफ्तार किया गया है। जोकि बायोमेट्रिक द्वारा पकड़े गए हैं। कर्नल सुरिंदर सिंह ने बताया कि अब आज का टेस्ट 17 मई को होगा। इस टेस्ट के दौरान डी सी होशियारपुर को शिकायत कर मोबाइल टॉवर दो घंटे के लिए बंद करवा कर ही टेस्ट लिया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि जांच के बाद सभी को दसुहा पुलिस को सौंप दिया जाएगा।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here