होशियारपुर-ऊना मार्ग की खस्ताहाल से लोग बेहाल, सत्ताधारी और सरकारी तंत्र का मस्त होना निंदनीय: जिम्पा

    0
    145

    होशियारपुर । होशियारपुर-ऊना मार्ग पर हिमाचल की सीमा तक सडक़ की दुर्दशा जहां सरकार की कृपा दृष्टि का इंतजार कर रही है वहीं स्थानीय प्रशासन और सत्ताधारियों को भी कोस रही है। क्योंकि, सडक़ की हालत इतनी खस्ता हो चुकी है कि उस पर पैदल चलना तो दूर वाहन गुजरना भी बेहद मुश्किल बना हुआ है। इसके लिए मौके की सरकार और सत्ताधारी नेता पूरी तरह से जिम्मेदार हैं, जो जानबूझकर आंखें मूंदें जनता की परेशानियों का तमाशा देख रहे हैं। यह बात आम आदमी पार्टी के प्रदेश संयुक्त सचिव पार्षद ब्रह्मशंकर जिम्पा ने उक्त सडक़ पर पड़ते गड्ढों व उनमें भरे पानी में पौधारोपण करने दौरान कहे। उन्होंने कहा कि सडक़ की हालत ऐसी है कि उसे राहगीरों के लिए बंद करके वहां पर पौधारोपण कर देना चाहिए ताकि कीमती जानें बच सकें और पर्यावरण की भी कुछ सेवा हो सके। जिम्पा ने कहा कि बड़े अफसोस की बात है कि जिस शहर के विधायक पंजाब सरकार में मंत्री पद पर आसीन हों और उस शहर की सडक़ों का ऐसा हाल हो ये बात बहुत ही निंदनीय एवं दुख की है। उन्होंने कहा कि सत्तासुध में नेताओं को जनता की परेशानियां दिखाई नहीं दे रही हैं तथा उनके इशारे पर काम करने वाले सरकारी तंत्र ने भी शायद यह सब देखना बंद कर रखा है। जिसके चलते सडक़ गड्ढों में तबदील हो चुकी है। इस दौरान उन्होंने रोजमर्रा वहां से गुरजरने वाले लोगों से भी बात की और सडक़ की खस्ताहालत को लेकर उन्हें पेश आ रहीं समस्या एं जानी। लोगों ने बताया कि लंबे समय से इस सडक़ की तरफ किसी ने ध्यान नहीं दिया, जिसके चलते आए दिन लोग हादसों का शिकार हो रहे हैं तथा यहां से गुजरना खतरे से खाली नहीं है। जिम्पा ने कहा कि अगर जल्द ही इस सडक़ की हालत सुधारने की तरफ सरकार व प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया तो संघर्ष शुरु किया जाएगा, जिसकी सारी जिम्मेदारी सत्ताधारियों और जिला प्रशासन की होगी।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here