हेड पोस्ट ऑफिस में बिजली न होने पर, जनरेटर खराब जनता बेहाल

    0
    139

    होशियारपुर, जनगाथा टाइम्स: (सिमरन)

    आज कांग्रेस सेवा दल के पंजाब के सांचव अशोक सूद (हैप्पी) ने प्रेस को जानकरी देते हुए बताया कि आज वह बड़े (हेड) ऑफिस में किसी काम के लिए गए थे वहां पर जा कर जब वह लाईन में लगे तो उन्होंने ने देखा कि मुख्य डाकघर में सभी अधिकारी अपनी सीट पर आराम से बैठे थे। पता करने पर यह मालुम हुआ कि मुख्य डाकघर का जनरेटर पिछले काफी लम्बे समय से बंद पड़ा हैं और जब बिजली आएगी तभी कोई काम होगा। उस समय मेरे इलावा बुहत सी औरतें और बजुर्ग भी एक घंटे से जयदा समय से वहां खड़े थे।हैप्पी सूद ने जब पोस्ट ऑफिस के हेड पोस्ट मास्टर के कमरे में जा कर देखा तो वह अपनी सीट पर नहीं थे जिसके कारण उनसे सम्पर्क नहीं हो सका। हैप्पी सूद ने खा इन छोटी छोटी मूल सुविधांए न मिलने से ही देश उन्नति नहीं कर पा रहा। कोई भी सरकारी कर्मचारी अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा रहा। बिजली न होने पर जनता का तोह बुरा हल हैं ही परन्तु डाकघर के कर्मचारी भी बिना काम के बैठे रहते हैं जिस से केंद्र सरकार को हजारों रूपये घंटा नुक्सान हो रहा हैं। इसकी भरपाई कौन करेगा?

    एक तरफ भाजपा केंद्र सरकार डिजिटल इंडिया बनाने में लगा हुआ हैं दूसरी तरफ जनता को मूल सुविधांए देने में भी असफल साबित हो रहा हैं। होशियारपुर के एम्एलऐ व् संसद का ध्यान जनता कि तरफ नहीं हैं यह काम उनका हैं हमारा नहीं।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here