सेंट सोल्जर स्टाफ ने निकाली जागरुकता रैली:

    0
    118

    होशियारपुर, जनगाथा टाइम्स: (सिमरन)

    होशियारपुर: सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीच्यूशन्स के स्टाफ मेंबर्स द्वारा लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करने हेतु जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। प्रिंसिपल धांशु गुप्ता के दिशा निर्देशों पर सभी स्टाफ मेंबर्स ने इस में भाग लिया।

    इस अवसर पर स्टाफ ने सभी को सुचेत, विश्व के लिए प्रार्थना करने, हाथों को बार बार धोने, आँख, नाक और कान ना छूने, भीड़ में ना जाने और आस-पास के लोगों को जागरूक करने का सन्देश दिया। प्रिंसिपल गुप्ता ने बताया कि कोरोना वायरस चाइना के वुहान स्टेट से फैलना शुरू हुआ है। यह एक बहुत ही खतरनाक वायरस है, जिस के प्रभाव के कारण तेज बुखार, खांसी ओर सांस लेने में तकलीफ आदि शुरू हो जाती है। इस से फेफड़ो में पानी भर जाता और निमान्य होने से मनुष्य की मृत्यु तक हो जाती है।

    चेयरपर्सन चोपड़ा ने कहा कि खांसते या छींकते समय मुंह पर रूमाल रखना जरूरी है। इसके इलावा कुछ भी खाने से पहले हाथों को कलाई तक अच्छे सेनीटाईजर या साबुन से धोना चाहिए ओर बुखार, खांसी या सांस लेने में तकलीफ़ हो तो तुरंत डाक्टर की सलाह लेनी चाहिए।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here