सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल के बच्चों ने सुभाष चंद्र बोस का जन्मदिवस मनाया

    0
    154

    होशियारपुर (सोढ़ी) सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल लक्ष्मी एन्क्लेव होशियारपुर में जन्म दिन पर नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की याद में एक देश भक्ति का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत प्रिंसिपल सुशील सैनी के नेतृत्व में स्टाफ तथा छात्रों की ओर से नेता जी की तस्वीर पर फूल मालाएं अर्पित कर की गई। इस दौरान छात्रों ने नेता जी के जीवन पर एक कोरियोग्राफी पेश कर पूरे माहौल को देश भक्ति के रंग में रंग दिया। नेता जी के जीवन के बारे में संक्षिप्त जानकारी देते हुए प्रिंसिपल सैनी ने बताया कि सुभाष जी की लोकप्रियता इतनी अधिक थी कि भारत के लोग उन्हें प्यार व श्रद्धा से ‘नेता जी’ कहते थे। उनका जन्म 23 जनवरी, 1897 को उड़ीसा प्रांत में कटक में हुआ था। उनके पिता श्री जानकी दास बोस एक प्रसिद्ध वकील थे। उन्होंने आई.सी.एस. की परीक्षा पास करके अपनी योग्यता का परिचय दिया। बंगाल के देशभक्त चितरंजन दास की प्ररेणा से यह राजनीति में आये। 1939 में यह कांग्रेस के अध्यक्ष चुने गये। वह हिन्दू मुस्लिम एकता के समर्थक थे ओर उन्होंने ही ‘जय हिन्दÓ का नारा दिया था। ‘बंगाल के बाघÓ कहे जाने वाले नेता जी सुभाष चन्द्र बोस के नारों ‘दिल्ली चलोÓ और ‘तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगाÓ से युवा वर्ग में एक नये उत्साह का प्रवाह हुआ था। वह आज हमारे बीच नहीं हैं, पर उनका बलिदान, देश प्रेम एवं आदर्श जीवन हमें सदैव प्रेरणा देता रहेगा। कार्यक्रम के दौरान समूह स्कूल स्टाफ उपस्थित रहा।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here