सेंट सोल्जर के छात्रों ने मनाया ‘मलेरिया दिवस’ :

    0
    153

    होशियारपुर, जनगाथा टाइम्स : (सिमरन)

    होशियारपुर : सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीच्यूशन्स के छात्रों द्वारा घरों में सफाई रखने के संदेश के साथ मलेरिया दिवस मनाया गया। छात्रों ने ‘ना मच्छर ना मलेरिया, ‘ज्वाइन हैंड्स टू फाइट अगेंस्ट मलेरिय, इत्यादि घरों से पोस्टर्स बना कहा कि मलेरिया से जान का खतरा भी हो सकता है। इससे बचाव के लिए पानी जमा ना होने दे, सफाई का ध्यान रखें, समय-समय पर कीट नाशक का इस्तेमाल करें ओर खड़े पानी में डीजल का छिड़काव करना चाहिए।

    इस मौके पर वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने बताया कि यह दिन इस बात के लिए भी जाना जाता है कि मलेरिया के नियंत्रण हेतु किस प्रकार के वैश्विक प्रयास किए जा रहे हैं। मच्छरों के कारण फैलने वाली इस बीमारी के कारण हर साल लाखों लोगों जान चली जाती है। उन्होंने मलेरिया से बचने के लिए घरों के साथ-साथ आस-पीस की साफ-सफाई पर जोर दिया।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here