सीबीएसई की ओर से मनाए जा रहे पोषण माह के तहत संतुलित आहार के बारे में किया जागरूक

    0
    153

    होशियारपुर, (रविंदर) :

    सीबीएसई की तरफ से मनाए जा रहे पोषण माह के तहत सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल ऊना रोड होशियारपुर के छात्रों बजवाड़ा ओर जहान खेलां में स्लम क्षेत्र के बच्चों को फल तथा अन्य खाने-पीने का समान वितरित किया।स्कूल डायरेक्टर उर्मिल सूद के नेतृत्व में अध्यापिका अनुराधा, अमनजीत, नवजोत बैैंस, जोती ओर छात्रों ने झुग्गी-झौंपड़ी में रहने वाले बच्चों को संतुलित आहार ओर साफ-सफाई के प्रति जागरूक भी किया। डायरेक्टर सूद ने बताया कि सीबीएसई के निर्देशों अनुसार भारत में मनाए जा रहे पोषण माह के तहत यह गतिविधि आयोजित की गई। इसका मुख्य उद्देश्य छात्रों के साथ-साथ आर्थिक तौर पर कमजोर लोगों को संतुलित भोजन के प्रति जागरूक करना था। उन्होंने छात्रों के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि बेहतर स्वास्थ्य के लिए संतुलित आहार बहुत जरूरी हैं। डायरेक्टर सूद छात्रों को अच्छे स्वास्थ्य के लिये भरपूर अनाज, फल, हरी सब्जी, चिकनाई रहित दूध या दूध के उत्पाद, बादाम आदि खाने के लिए प्रेरित किया।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here