सरकारी सीनियर स्कूल चौहाल में आज गणित मेला लगाया गया

    0
    137

    होशियारपुर, जनगाथा टाइम्स: (सिमरन)

    जिला शिक्षा अधिकारी सेकेंडरी गुरशरण सिंह तथा उप जिला शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार के निर्देशानुसार सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल चौहाल में आज गणित मेला लगाया गया। प्रिंसिपल वैशाली चड्डा के मार्गदर्शन में लगाए गए इस गणित मेले का उद्घाटन स्कूल इंचार्ज लेक्चरर संदीप सूद ने किया। जबकि ब्लॉक मेंटर पूर्ण सिंह विशेष तौर पर उपस्थित हुए इस मौके पर संदीप सूद तथा पूर्ण सिंह ने कहा कि इस तरह के गणित मेले से बच्चों में गणित के प्रति रुचि पैदा होती हैं। उन्होंने कहा कि गणित कोई मुश्किल विषय नहीं हैं। अगर इसे समझकर किया जाए तो इसमें सबसे अधिक अंक हासिल किए जा सकते हैं। बहुत से बच्चे शत प्रतिशत अंक भी हासिल कर रहे हैं।इस मौके पर स्कूल के गणित अध्यापक सुनील कुमार, रितु वर्मा तथा राजीव भारद्वाज ने बताया कि बच्चों ने इस गणित मेले के लिए कई दिनों से तैयारी की हैं। उन्होंने बताया कि आज के दिन इस मेले में 30 मॉडल प्रदर्शित किए गए। जिनमें मिडिल के 14 तथा हाई के 16 मॉडल शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इनमें से 10 वर्किंग मॉडल तथा 20 स्टिल मॉडल हैं। उन्होंने बताया कि जिन बच्चों के मॉडल सर्वश्रेष्ठ घोषित किए जाएंगे उनको प्रिंसिपल विशाली चड्डा द्वारा विशेष तौर पर सम्मानित किया जाएगा। आज के गणित मेले को स्कूल के सभी विद्यार्थियों को दिखाया गया ताकि वह भी गणित की बारीकियों को जान सकें।

    इस मौके पर लेक्चरर बलविंदर कौर, पूनम विरदी, लवजिंदर सिंह, अशोक कालिया, रजनी, सुखवंत सिंह, मुकेश कुमार तथा संजीव कुमार आदि भी उपस्थित थे।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here