सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल चौहाल में अध्यापक अभिभावक मिलनी का आयोजन

    0
    146

    होशियारपुर, (रुपिंदर) :

    जिला शिक्षा अधिकारी सेकेंडरी गुरशरण सिंह, उप जिला शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार, शिक्षा सुधार कमेटी के इंचार्ज शैलेंद्र ठाकुर तथा प्रिंसिपल वैशाली चड्ढा के निर्देशानुसार सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल चौहाल में शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों की प्रगति रिपोर्ट संबंधी अभिभावकों को जानकारी देने के लिए अध्यापक अभिभावक मिलनी का आयोजन किया गया।

    इस मौके पर स्कूल इंचार्ज संदीप कुमार सूद ने बताया कि बच्चों के अभिभावकों को सितंबर टेस्ट में बच्चों की कारगुजारी के बारे में बताया गया तथा उन्हें इस बात के लिए प्रेरित किया गया कि वह इस बात को सुनिश्चित बनाए की बच्चा हर रोज घर में जाकर भी पढ़ाई करें। इसके अलावा नवंबर माह में होने वाले नेशनल अचीवमेंट सर्वे के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि इस बार विद्यार्थी अध्यापक तथा अभिभावकों ने मिलकर नेशनल अचीवमेंट सर्वे में प्रदेश को पहले स्थान पर लाने के लिए पूरी मेहनत से प्रयास करना हैं। उन्होंने बताया कि अभिभावकों को कोविड-19 से बच्चों के बचाव के बारे में भी जागरूक किया गया। इसके अलावा स्कूल में दी जा रही सुविधाओं के बारे में भी उन्हें जानकारी दी गई।इस मौके पर स्कूल के अध्यापकों ने अपनी अपनी कक्षाओं में पढ़ने वाले बच्चों को नियमित रूप से स्कूल आने तथा अध्यापक द्वारा दिए जा रहे काम को नियमित रूप से करने के लिए भी प्रेरित किया गया। अध्यापकों ने कहा कि अभिभावकों के सहयोग से बच्चों को शिक्षा से संबंधित नवीनतम जानकारी देकर उन्हें परीक्षा में अच्छे अंक लेने के लिए उत्साहित किया जा सकता हैं। उन्होंने बताया कि स्कूल में 5 प्रोजेक्टर हैं जिसके माध्यम से भी बच्चों को शिक्षा दी जा रही हैं। इस मौके पर नरेश कुमार विशिष्ट तथा अंकुर शर्मा भी उपस्थित थे।

     

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here