सपना सूद ने स्कूली बच्चों व् महिला अध्यापकों को मतदान के लिए जागरूक किया

    0
    135

    होशियारपुर (रुपिंदर ) होशियारपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए गठित स्वीप टीम के सदस्य अभी तक 1504 दिव्यांग मतदाताओं तक पहुंच बनाकर उनसे संपर्क साध कर उन्हें मतदान के लिए जागरूक कर चुके हैं | इनमें से 129 ऐसे दिव्यांग मतदाता है जो देख नहीं सकते | 99 ऐसे दिव्यांग मतदाता है जो सुन नहीं सकते तथा 768 चलने फिरने में असमर्थ दिव्यांग मतदाता है| जबकि 508 दूसरी तरह के दिव्यांगों मतदाताओं से संपर्क करके उन्हें मतदान करने संबंधी जरूरी जानकारी प्रदान की गई | इन 1504 दिव्यांग मतदाताओं में से 307 के करीब वह दिव्यांग मतदाता है जिन्होंने अपनी वोट सामान्य मतदाता के तौर पर बनवाई थी | पर उसके बाद वह किसी दुर्घटना का शिकार होकर दिव्यांग हो गए |अब उनके वोट भी दिव्यांग की श्रेणी में लाए गए हैं| स्वीप टीम के सदस्य चंद्र प्रकाश सैनी ,प्रिंसिपल अमनदीप शर्मा , लेक्चरर हरविंदर सिंह, लेक्चरर हरशिंदर , लेक्चरर संदीप सूद, मनदीप सिंह , सपना सूद तथा पूनम देवी ने अलग-अलग स्कूलों में तथा अलग-अलग गावो मैं जा कर इन को मतदान करने के लिए प्रेरित किया | इसी के तहत सरकारी हाई स्कूल आदमबाल में सपना सूद ने स्कूली बच्चों तथा महिला अध्यापकों को जागरूक करते हुए कहा कि महिला शक्ति को मतदान में भाग लेने के लिए बढ़-चढ़कर आगे आना चाहिए | उन्होंने कहा कि महिलाएं अपने परिवार का शत प्रतिशत मतदान करवाने के लिए अभी से कमर कस लें| मतदान को सबसे जरूरी काम समझकर किया जाना चाहिए | उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान हमें सरकार चुनने का मौका देता है | इसी के तहत मिले मताधिकार का प्रयोग भी जरूर किया जाना चाहिए | उन्होंने कहा कि स्वीप टीम के सदस्य जगह-जगह पर लोगों को वीवीपैट ईवीएम के बारे में भी जागरूक कर रहे हैं | स्कूल प्रमुख श्रुति शर्मा ने महत्वपूर्ण जानकारी देने के लिए स्वीप टीम के सदस्यों का आभार व्यक्त किया फोटो कैप्शन : सरकारी हाई स्कूल आदम बाल में ईवीएम के बारे में जानकारी देती स्वीप टीम की सपना सूद

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here