शहर में बढ़ रहे डेंगू के प्रकोप पर भाजपा नेताओं ने चिंता व्यक्त की

    0
    149

    होशियारपुर, (रुपिंदर) :

    शहर में दिन प्रतिदिन बढ़ रहे डेंगू के मरीजों पर चिंता व्यक्त करते हुए भाजपा जिला उपाध्यक्ष पूर्व पार्षद सुरेश भाटिया बिट्टू, पार्षद सुरिंदर भट्टी व शिव कुमार काकू ने कहा कि अभी तक कोरोना प्रकोप पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ और डेंगू ने अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं तथा स्थिति ऐसी हो गई हैं कि सरकारी व प्राईवेट अस्पतालों में डेंगू के मरीज के लिए बैड भी उपलब्ध नहीं हो रहे। उन्होंने कहाकि पंजाब सरकार व नगर निगम कुंभकरणी भी नींद सोया पड़ा हैं और लोगों को डेंगू से राहत दिलवाने के लिए नगर निगम में हैंडी मशीने जिससे छोटी-छोटी गलियों में फॉगिंग हो जाती थी तथा अब नगर निगम के पास कोई भी मशीन नहीं हैं। सुरेश भाटिया, भट्टी व काकू ने कहा कि हैंडी मशीन खरीदने की वजाए नगर निगम के मेयर व अधिकारियों ने अपनी नई गाडिय़ा लेना जरुरी समझा। जबकि पुरानी गाडिय़ों से भी काम चलाया जा सकता था।भाजपा नेताओं ने कहा कि चेतावनी देते हुए कहा कि नगर निगम को पहल के आधार पर डेंगू की रोकथाम के लिए हैंडी मशीनों का इंतजाम करें और राजनीतिक से ऊपर उठकर हर वार्ड में फॉगिंग करवाई जाए ताकि लोगों को डेंगू जैसी बीमारियों से राहत मिल सके इसके साथ ही भाजपाओं ने सिविल सर्जन से भी अपील की हैं कि वह भी डेंगू की रोकथाम के लिए जरुरी कदम उठाए ताकि लोगों को सरकारी अस्पताल में डेंगू जैसी बीमारी का इलाज करवाने के लिए सुविधा मिल सके क्योंकि प्राईवेट अस्पताल में इलाज करवाना हर किसी व्यक्ति के बस की बात नहीं हैं।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here