लम्बे अरसे के बाद स्कूल पहुंचे छात्रों में खुशी की लहर

    0
    141

    होशियारपुर, जनगाथा टाइम्स: (सिमरन)

    लम्बे समय के बाद स्कूल खोलने की अनुमति जहाँ बच्चों में ख़ुशी की लहर देखने को मिली वहीं सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीच्यूशन्स के 33 स्कूलों को पूरी सुरक्षा और सावधानी के साथ फिर से शुरू किए गए। स्कूलों के स्टाफ मेंबर्स द्वारा छात्रों का स्वागत फूलों की वर्षा से ओर तिलक लगाकर किया गया।

    चेयरमैन अनिल चोपड़ा, वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा, स्कूल प्रधानाचारियों तथा स्टाफ ने छात्रों का स्वागत करते हुए बताया कि सभी प्रधानाचारियों और स्टाफ मेंबर्स अपनी वैक्सीनशन लगवा चुके हैं और छात्रों की सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किये गए हैं। सेहत विभाग तथा सरकारी हदायतों के अनुसार ही छात्रों के बैठने का प्रबंध किया गया। इसके इलावा कलास रूमज रोजाना सेनेटाइज किए जाएंगे और छात्रों तथा स्टाफ के लिए मास्क पहनना भी अनिवार्या किया गया हैं।चोपड़ा ने बताया कि अभिभावकों की अनुमति से ही छात्र स्कूल बुलाया जा रहा हैं। इसके साथ ही जो छात्र स्कूल नहीं आ रहे उनके लिए ऑनलाइन क्लासिस भी जारी हैं। इस अवसर पर छात्रों में ख़ुशी की लहर दिखाई दी।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here