लंपी त्वचा रोग: जम्मू प्रशासन ने जारी किया परामर्श, मवेशियों को कहीं भी लाने- ले जाने पर पूर्ण प्रतिबंध

0
263

जम्मू : जम्मू जिला प्रशासन ने पशुओं में ढेलेदार त्वचा रोग (लंपी स्किन डिजीज़) के प्रकोप को देखते हुए कुछ परामर्श जारी किए हैं और जिले के भीतर इन मवेशियों को कहीं भी लाने- ले जाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है।

उपायुक्त अवनी लवासा के नेतृत्व में जिला प्रशासन ने संक्रमित जानवरों का घर-घर जाकर इलाज करने के अलावा इसके लिए कई शिविर भी लगाए हैं।

एक सार्वजनिक नोटिस के अनुसार, केंद्र शासित प्रदेश के कई जिलों में ढेलेदार त्वचा रोग के मामले सामने आए हैं।

नोटिस के अनुसार, यह एक संक्रामक रोग है जिसकी चपेट में आने वाले मवेशियों की त्वचा पर गांठें हो जाती हैं। रोग के लक्षणों में बुखार, दूध कम बनना, त्वचा पर गांठ, नाक तथा आंखों से पानी निकलना आदि शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here