रयात बाहरा में सिनर्जी -II -2019 का आयोजन

    0
    171

    होशियारपुर। रयात बाहरा एजुकेशन सिटी में जिला प्रशासन के सहयोग से सिनर्जी दूसरा-2019 का आयोजन किया गया जिस में होशियारपुर जिले के सरकारी व गैरसरकारी स्कूलों के छात्रों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया ।

    -ग्रेट खली ने स्पेशल गेस्ट के तौर पर शिरक्त की ।

    इस मौके वर्ल्ड चैंपियन रेसलर दलीप सिंह राणा (ग्रेट खली ) विशेष मेहमान के तौर पर समारोह में पहुंचे । समारोह में तंदरुस्त पंजाब, सेव एनवायरनमेंट -से नो पोलिथीन , नो ड्रगस, जल-शक्ति अभियान , पंजाब -लेंड आफ् ऑपर्च्यूनिटी आदि विषयों पर बच्चों ने मॉडल व कलाकृतियों को प्रस्तुत किया । इस अवसर एडीसी हरप्रीत सिंह सूदन ,एसडीएम मेजर अमित सरीन विशेष तौर पर समारोह में पहुंचे । इस मौके रयात बाहरा ग्रुप के चेयरमैन गुरविंदर सिंह बाहरा विशेष तौर पर उपस्थित हुए । कैंपस डायरेक्टर डॉ. चंद्र मोहन ने आए हुए मेहमानों का स्वागत किया । इस मौके सबसे अधिक रोमांचमयी ग्रेट खली का कैंपस राउंड रहा जिसमें बच्चों की भीड़ ने उनके साथ सेल्फी व आटोग्राफ लिए । इस मौके पोस्टर मेकिंग , स्लोगन राइटिंग , मोनो-एक्टिंग , मेंहदी , स्टेमिना टेस्टिंग , योगा, हेल्थ हाईजीन आदि के मुकाबले करवाए गए । इस मौके पर दलीप सिंह राणा (खली ) ने कहा कि बच्चों को नशे दूर रहना चाहिये और खेलों में अपने भविष्य की सिरजना करनी चाहिये । बच्चों को स्कूलों से पिक एड ड्रोप करने के लिए मुफ्त बस सेवा व रीफै्रशमैंट दी गई। अंत में विभिन्न प्रकार के मुकाबलों में अव्वल रहे छात्रों को पुरस्कृत किया गया । समारोह के को-आर्डीनेटर संयुक्त कैंपस डायरेक्टर डॉ. एचपीएस धामी ने आए हुए मेहमानों का धन्यवाद किया। इस मौके संयुक्त कैंपस डायरेक्टर डॉ. हरिंदर गिल, प्रो. मीनाक्षी चांद,डॉ. सुखमीत बेदी , डॉ. कुलदीप वालिया, प्रिं. प्रेम लता ,प्रो. प्रिंस राणा,प्रो.मोनिका ठाकुर, हरिंदर जसवाल , गुरप्रीत बेदी के अलावा कुलदीप राणा उपस्थित थे।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here