रयात बाहरा में मॉक यूथ पार्लियामैंट का आयोजन करवाया ।

    0
    134

    होशियारपुर। युवाओं को पार्लियामैंट के नियमों व अन्य मामलों के बारे में जानकारी देने हेतू राष्ट्रीय सेवा योजना व युवक सेवाएं विभाग के सहयोग से रयात बाहरा में मॉक यूथ पार्लियमैंट का आयोजन किया गया जिस में शिव सूद , मेयर नगर निगम होशियारपुर विशेष तौर पर उपस्थित हुए । इस मौके पर 18-25 वर्ष के युवाओं ने इस मॉक पार्लियामैंट में हिस्सा लिया । इस मौके पर प्रिंसीपल डॉ. एचपीएस धामी ने बताया कि इस यूथ पार्लियामैंट दौरान विभिन्न विषयों पर युवाओं के समीप डीबेट करवाई गई उन्होनें जानकारी देते हुए बताया कि जिले के 50 युवक , युवतियों का चुनाव स्क्रीनिंग द्वारा किया गया था । इसमें युवाओं को 2 से 3 मिंट का समय दिया गया जिसमें उन्होनें स्वच्छता , गरीबी, भ्रष्टाचार , आतंकबाद और राष्ट्रीय सुरक्षा , पर्यावरण की रक्षा आदि विषयों पर पंजाबी , हिन्दी व अंग्रेजी भाषा में अपना डीबेट पेश किया। प्रो. मनदीप सिंह ने बताया कि इससे पहले यूथ पार्लियामैंटच में युवा अपने विषय पर स्पीच 90-120 सैकंड का वीडियो यू ट्यूब पर अपलोड किया सबंधित साइट पर अपनी रजिस्ट्रेशन करवा के लिंक हासिल करता है इसके बाद उस युवक का चनाव निष्पक्ष डिजीटल स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा किया गया है। डीबेट के मुकाबलों में तीन छात्रों जैसमीन वशिष्ट्ठ , भावना , जसकीरत कौर को स्टेट प्रतियोगता के लिए चुना गया । इस मौके पर आए हुए मेहमानों का स्वागत कैंपस डायरेक्टर डॉ. चंद्र मोहन द्वारा किया गया । इस मौके पर मेयर शिव सूद ने भी युवाओं को पार्लियमैंट के नियमों से अवगत करवाया। डॉ. रुपिंदर बेदी (समाज सेवी) एचएस जसवाल (रिटायर्ड कर्नल )डॉ. विभा चावला ने भी युवाओं को संबोधन किया। अंत में आए हुए मेहमानों का प्रिंसीपल डॉ. धामी ने धन्यवाद किया व उन्हें प्रबंधन की ओर से सम्मानित किया । इस मौके मधु बाला ,रीजीनल डायरेक्टर एनएसएस पंजाब , केप्टन आइएस धामी .अस्टिैंट डायरेक्टर यूथ सर्विसिस होशियारपुर , विजय सिंह राणा , नेहरु युवा केंद्र होशियारपुर विशेष तौर पर उपस्थित हुए ।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here