यस बैंक: जनता को जानने का हक है कि उनका पैसा कहां गया- अनुराग ठाकुर

    0
    154

    जनगाथा टाइम्स: (सिमरन)

    रायपुर: केंद्र सरकार में वित्त और कॉर्पोरेट मामलों के राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि यस बैंक में अभी कुछ और लोगों के नाम सामने आ सकते हैं. हमारी सरकार में किसी भ्रष्टाचारी को छोड़ा नहीं जाएगा. अनुराग ठाकुर ने छत्तीसगढ़ के रायपुर में ये बात कही. बता दें कि अनुराग ठाकुर यस बैंक के मामले पर जनता को विश्वास दिलाने की कोशिश की कि आपके पैसा सुरक्षित है.

    अनुराग ठाकुर ने कहा, “अभी बहुत कुछ सामने आएगा. सरकार ने आर.बी.आई. से जानकारी मांगी है. ईडी और सी.बी.आई. अपना काम कर रही हैं. जो भी कार्रवाई होगी, की जाएगी. मोदी सरकार में भ्रष्टाचार पर पूरी तरह से लगाम लगाई जाएगी.” उन्होंने आगे कहा, “जनता को जानने का अधिकार है कि उनका पैसा कहां गया. जनता का पैसा सुरक्षित रहे इसीलिए सरकार ये कदम उठा रही है. हम देश के लोगों को कहना चाहते हैं कि आपका पैसा सुरक्षित रहेगा और यस बैंक के भ्रष्ट कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाएगी.”

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here