मोहल्ला नारायण नगर में सरबत सेहत बीमा योजना के अंतर्गत जो कैंप लगाया गया

    0
    178

    होशियारपुर (शाम शर्मा )। पंजाब सरकार की ओर से शुरु की गई सरवत से बीमा योजना से जिस तरह पंजाब में हर लाभपत्री जुड़ रहा है उसी के तहत केबिनेट मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा जी की प्रेरणा से होशियारपुर का हर कांग्रेसी कार्यकर्ता, पंच, सरपंच, लाभपत्रियों को इस योजना से जोडऩे का जीतोड़ प्रयास कर रहा है। कैबिनेट मंत्री श्री सुंदर शाम अरोड़ा जी का प्रयास है कि होशियारपुर का हर लाभपात्री इस योजना का लाभ उठा सके। जानकारी देते हुए कांग्रेसी नेता अशोक मेहरा ने बताया कि गत दिनों वार्ड नंबर 4 के मोहल्ला नारायण नगर में सरबत सेहत बीमा योजना के अंतर्गत जो कैंप लगाया गया था उसमें अपना नाम जिन लोगों ने रजिस्टर करवाया था उनके कार्ड विभाग ने तुरंत बनाकर भेजे हैं जिसका आज सभी लाभपात्रियो को वितरण किया गया ।ताकि आने वाले समय में जरूरत पडऩे पर लाभपात्री अपना उचित इलाज करवा सके।कंचन विशिष्ट मेहरा ने योजना के लाभ हेतु लोगों को बताया कि इस योजना में पांच लाख रुपये का कैशलेस बीमा होगा। तथा लगभग तेरह सौ बीमारियों का इलाज सरकारी तथा प्राइवेट अस्पतालों में निशुल्क हो सकेगा इस मौके पर जेऊन सिंह, मदन सैनी, बिल्ला बल्लभ, राजन सैनी, मीनू वर्मा, कांता रानी, पवन, दिनेश, कमलजीत कौर ,उषा रानी, भूपेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here