मैडिकल व पैरामैडिकल स्टाफ की भर्ती के लिए 17 सितंबर को लगेगा रोजगार मेला: डीसी

    0
    137

    होशियारपुर, जनगाथा टाइम्स: (सिमरन)

    होशियारपुर : डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात ने बताया कि पंजाब सरकार के घर-घर रोजगार व कारोबार मिशन के अंतर्गत जिला रोजगार व कारोबार ब्यूरो में 17 सितंबर को मैडिकल के विद्यार्थियों के लिए विशेष रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा हैं। उन्होंने बताया कि इस रोजगार मेले में करीब 200 पोस्टों के लिए इंटरव्यू होगा, जिनमें एम.बी.बी.एस, बी.ए.एम.एस, बी.एस.सी (नर्सिंग), एम.एस.सी (नर्सिंग), जी.एन.एम, टेक्नीशियन, ड्राइवर, सफाई सेवक व अन्य अस्पताल के सहायक स्टाफ के लिए विशेष भर्ती की जाएगी।

    डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि इंडियन मैडिकल एसोसिएशन (आई.एम.ए) के सहयोग से इस रोजगार मेले के माध्यम से जिला होशियारपुर व जालंधर के प्रसिद्ध 15 प्राइवेट अस्पतालों में भर्ती की जाएगी। इस लिए ज्यादा से ज्यादा नौजवान इस रोजगार मेले का लाभ उठाएं।

    इस मौके पर जिला रोजगार अधिकारी कर्मचंद ने बताया कि पंजाब सरकार के घर-घर रोजगार व कारोबार मिशन के अंतर्गत इस मेले की तैयारियां मुकम्मल कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि इस रोजगार मेले का समय सुबह 10:30 बजे से दोपहर 3 बजे तक का होगा।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here