मैट्रिक व बारहवीं की परीक्षाओं की सभी तैयारियां पूरी-जिला शिक्षा अधिकारी मोहन सिंह लेहल

    0
    135

    होशियारपुर (रुपिंदर ):पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा ली जा रही मैट्रिक व बारहवीं की परीक्षाओं की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। इस बारे में जानकारी देते हुए जिला शिक्षा अधिकारी(सै) मोहन सिंह लेहल ने बताया कि बारहवीं की परीक्षा 1 मार्च से शुरु हो रही है जबकि मैट्रिक की परीक्षा 15 मार्च से शुरु होगी। उन्होने बताया कि जिले में मैट्रिक परीक्षा के 144 तथा बारहवीं की परीक्षा के लिए 125 सैंटर बनाए गए है। उन्होने बताया कि जिले में कुल 153 परीक्षा सैंटरों पर परीक्षा होगी। इनमें कुछ सैंटर ऐसे भी है यहां पर केवल मैट्रिक अथवा बारहवीं की परीक्षा ही होगी। उन्होने बताया कि मैट्रिक परीक्षा में कुल 22881 छात्र परीक्षा देंगे जिनमें 22160 रैगुलर तथा 721 ओपन स्कूल के छात्र शामिल है। इसी तरह बारहवीं की परीक्षा में 19266 छात्र परीक्षा में बैठेंगे जिनमें 18354 रैगुलर तथा 912 ओपन स्कूल के विद्यार्थी शामिल है। जिला शिक्षा अधिकारी लेहल ने बताया कि इन परीक्षाओं को नकल रहित करवाने के लिए पूरे प्रबंध किए गए है। अगर कहीं से नकल का कोई मामला प्रकाश में आता है तो उसके लिए कमरा न: 431 में बनाए परीक्षा सैल में जानकारी दी जा सकती है। इसके इलावा कई उडऩ दस्ते बनाए गए है जो परीक्षा केंद्रो में जाकर परीक्षा के संचालन का जायजा लेंगे। उन्होने कहा कि बच्चों को परीक्षा से घबराने की कोई जरुरत नही है। इस बार अध्यापकों ने कड़ी मेहनत करके उन्हे परीक्षा की तैयारी करवाई है। जिससे आशा है कि इस बार जिले में पहले के मुकाबले ज्यादा मैरिट स्थान आएंगे।
    फोटो
    जिला शिक्षा अधिकारी मोहन सिंह लेहल

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here