मेपल वर्ल्ड स्कूल एवं कोरिया देश के स्कूल के बीच में ऑनलाइन संस्कृत बदलाव कार्यक्रम आयोजित

    0
    156

    होशियारपुर, जनगाथा टाइम्स: (रविंदर)

    कठार शाम चौरासी पर स्थित मेपल वर्ल्ड स्कूल में सांस्कृतिक प्रोगराम करवाया गया। इस प्रोग्राम में मेपल वर्ल्ड स्कूल और कोरिया देश के स्कूल के बीच में भी ऑनलाइन सांस्कृतिक बदलाव कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यकर्म की अगवाई स्कूल की प्रिंसिपल चंदरलेखा बजाज कर रहे थे। इस कार्यकर्म के दौरान भारत और कोरिया दोनों देशों के बच्चों ने अपना अपना सभ्याचार सांझा किया।इस मौके पर प्रिंसिपल चंदरलेखा बजाज ने बताया कि पिछले एक सपताह से हमारे स्कूल कि बच्चे कोरिया देश के स्कुल के बच्चों के संपर्क में थे इस दौरान बच्चों ने पंजाबी सभ्याचार से सबंधित कार्यक्रम भी पेश किए। चंदरलेखा बजाज ने कहा कि आने वाले समय में स्कूल के दुबारा ऐसे और कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस अवसर पर चेयरमैन दुपिंदर सिंह बसी, चेयरमैन हरविंदर सिंह बसन, सिमर कौर टीचर, संदीप कौर, गगनदीप कौर, हरमिंदर कौर के इलावा और बहुत सारे टीचर हाज़िर थे।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here