मिशन फतेह: हिदायतों का सख्ती से पालन यकीनी बनाया जाए: डिप्टी कमिश्नर

    0
    145

    होशियारपुर, जनगाथा टाइम्स: (सिमरन)

    होशियारपुर : पंजाब सरकार की ओर से जहां कोविड-19 के प्रभाव को रोकने के लिए मिशन फतेह के अंतर्गथ जागरुकता गतिविधियां की जा रही हैं, वहीं समय-समय पर जारी की जा रही है हिदायतों का उल्लंघन करने वालों के प्रति सख्ती भी दिखाई जा रही हैं, ताकि नियमों का पालन यकीनी बना कर कोरोना वायरस के फैलाव पर नकेस कसी जा सके। आज डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात ने जिला प्रबंधकीय कांप्लेक्स में सैक्टर अधिकारियों के साथ बैठक कर हिदायत की कि कोविड-19 के मद्देनजर जारी हिदायतों का पालन यकीनी बनाया जाए। उन्होंने कहा कि सिविल व जिला पुलिस के अधिकारी संयुक्त तौर पर एक अभियान शुरु कर हिदायतों का उल्लंघन करने वालों के चालान काटने शुरु करें।

    अपनीत रियात ने कहा कि कोविड-19 के फैलाव को रोकने के लिए शुरु किए गए मिशन फतेह के अंतर्गत मास्क का प्रयोग न करने, सार्वजनिक स्थानों पर थूकने व सामाजिक दूरी का उल्लंघन करने वालों के चालान काटकर जुर्माना वसूला जाए। उन्होंने कहा कि मास्क का प्रयोग न करने व सार्वजनिक स्थानों पर थूकने वालों को 51 लाख, 10 हजार 300 रुपए जुर्माना किया गया है। उन्होंने कहा कि दुकानों, फैक्ट्रियों, बैंकों आदि में कोविड-19 के मद्देनजर गंभीरता से कार्रवाई अमल में लाई जाए। इसके अलावा रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक कफ्र्यू जारी है, इस लिए कफ्र्यू को भी सुचारु ढंग से लागू करवाया जाए।

    डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि होटलों, रेस्टोरेंटों, मैरिज पैलेसों आदि को सांय 8 बजे तक कुल क्षमता का 50 प्रतिशत या 50 मेहमान (जो भी कम हो) की शर्त पर खोलने की आज्ञा दी गई है। उन्होंने सैक्टर अधिकारियों को जहां होटल व रेस्टोरेंटों के प्रबंधकों के साथ बैठक कर आदेशों का पालन यकीनी बनाने के लिए कहा, वहीं सख्त हिदायत की कि कोई होटल, रेस्टोरेंट, मैरिज पैलेस उल्लंघन करता सामने आया तो उसके खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज की जाए। उन्होंने यह भी हिदायत की कि उक्त छूट के दौरान सामाजिक दूरी बरकरार रखने के अलावा मास्क व सैनेटाइजर का प्रयोग यकीनी बनाया जाए। उन्होंने कहा कि इन आदेशों व हिदायतों का उल्लंघन करने पर आपदा प्रबंधन एक्ट 2005 की धारा 51 से 60 व भारतीय दंडावली की धारा 188 के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सैक्टर अधिकारियों को दोपहिया वाहनों पर भी नियमों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई शुरु करने के निर्देश दिए।

    इस मौके पर अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (विकास) हरबीर सिंह, एस.डी.एम. गढ़शंकर हरबंस सिंह, एस.डी.एम. दसूहा ज्योति बाला, एस.डी.एम. मुकेरियां अशोक कुमार, कमिश्नर नगर निगम बलबीर राज सिंह, सहायक कमिश्नर (सामान्य) किरपाल वीर सिंह, सचिव रिजनल ट्रांसपोर्ट अथारिटी करन सिंह, ए.ई.टी.सी. अवतार सिंह कंग, डी.डी.पी.ओ. सर्बजीत सिंह बैंस के अलावा ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी उपस्थित थे।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here