मिशन फतेह को समर्पित युवक सेवाएं विभाग ने मनाया नशाखोरी व तस्करी के विरुद्ध अंतर्राष्ट्रीय दिवस :

    0
    138

    होशियारपुर, जनगाथा टाइम्स: (सिमरन)

    होशियारपुर : युवक सेवाएं विभाग की ओर से सर्वहितकारी विद्या मंदिर स्कूूल तलवाड़ा में वैबीनार के जरिए मिशन फतेह को समर्पित जिला स्तरीय नशाखोरी व तस्करी के विरुद्ध अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाया गया। वैबीनार में मुख्य वक्ता के तौर पर स्कूल के प्रिंसिपल देस राज शर्मा व युवक सेवाएं विभाग के सहायक डायरेक्टर प्रीत कोहली ने विद्यार्थियों को संबोधित किया। इस वैबीनार में 100 लोगों ने भाग लिया।

    वैबीनार को संबोधित करते हुए प्रिंसिपल देसराज शर्मा ने कहा कि मिशन फतेह के अंतर्गत हम सभी को स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए और कोरोना वायरस जैसी महांमारी से बचने के लिए जागरुकता व सावधानियां अपनानी चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों को नशे से दूर रहकर स्वस्थ समाज के निर्माण में अपना योगदान देने के लिए प्रेरित किया। दूसरे सत्र में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए प्रीत कोहली ने कहा कि हमें नशे का विरोध करना हैं, इस लिए अगर कोई हमारा साथी या जानकार नशे के चंगुल में फंस गया है तो उसकी सहायता कर उसे इसके चंगुल से निकालना हैं।

    इस दौरान उन्होंने सभी को कोवा एप डाउनलोड करने व मिशन फतेह के अंतर्गत कोरोना वारियर मुकाबले में हिस्सा लेने के लिए भी जागरुक किया। इस दौरान विभाग से जुड़े राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाइयां, रैड रिबन क्लबों की ओर से अपने-अपने वालंटियरों से आनलाइन नशा विरोधी पोस्टर भी बनवाए व शपथ दिलाई गई।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here