मनीष सिसोदिया ने कहा- दिल्ली में नहीं होगा आईपीएल का कोई मैच

    0
    136

    नई दिल्‍ली, जनगाथा टाइम्स (सिमरन):

    नई दिल्ली: कोरोना वायरस के बढ़ते ख़तरे को देखते हुए दिल्ली सरकार ने फैसला किया है कि दिल्ली में आईपीएल का कोई मैच नहीं होगा. डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि 1000 से ज्यादा भीड़ वाले किसी भी आयोजन पर रोक लगा दी है.

    मनीष सिसोदिया ने कहा, कोई भी सेमिनार, कांफ्रेस, स्पोर्ट ईवेंट हैं इनको अभी बंद किया जाएगा. कोई भी स्पोर्ट ईवेंट जिसमें लोग इकट्ठे होते हैं उनको बंद किया गया है इसमें आईपीएल भी शामिल है.

    बता दें दिल्ली में कोरोना को महामारी घोषित किया गया है. दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस की वजह से 31 मार्च तक सभी सिनेमा हॉल के बंद करने का ऐलान किया गया है. इसके साथ ही दिल्ली में सभी सार्वजनिक स्‍थल, सरकारी दफ्तर, प्राइवेट दफ्तर वगैरह को रोज़ कीटाणुनाशक करना अनिवार्य किया गया.

    दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को इसकी घोषणा करते हुए कहा कि जिन स्‍कूलों और कॉलेजों में परीक्षाएं नहीं हो रही हैं, वे सभी स्‍कूल-कॉलेज भी 31 मार्च तक बंद रहेंगे.

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here