मंजू शर्मा के साथ सरकारी स्कूल चौहाल के स्टाफ ने गोवंश व बेसहारा जानवरों की सेवा की

    0
    164

    होशियारपुर, जनगाथा टाइम्स: (सिमरन)

    मंजू शर्मा द्वारा गोवंश तथा बेसहारा जानवरों की सहायता के लिए शुरू किए गए अभियान के तहत सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल चौहाल के कुछ स्टाफ सदस्य भी आगे आए हैं। जब गोवंश के लिए चारा लेकर जा रहा वाहन मंजू शर्मा के नेतृत्व में स्कूल के करीब पहुंचा तो स्कूल प्रिंसिपल वैशाली चड्डा, लेक्चरर संदीप कुमार सूद, रजनी, अशोक कालिया तथा अंकुर शर्मा ने वाहन को रोककर यथासंभव सहायता प्रदान की। इस मौके पर मंजू शर्मा ने कहा कि बेसहारा जानवरों की मदद के लिए हर एक को जितनी मदद बन सके जरूर करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि 10-20 रुपए की मदद भी बहुत होती हैं। क्योंकि बूंद-बूंद से ही घड़ा भरता हैं।उन्होंने कहा कि बे जुबान जानवर कुछ बोल नहीं सकते लेकिन भूख तो उनको लगती हैं। उन्होंने कहा कि कोरोनावायरस के चलते पंजाब सरकार द्वारा जारी की गई पाबंदी लगे होने के कारण इन जानवरों को राहगीरों द्वारा जो खाने का सामान प्राप्त होता था वह भी प्राप्त नहीं हो रहा। इसलिए इनको तंगी आ रही हैं। उन्होंने स्कूल स्टाफ का मदद के लिए आभार व्यक्त किया। इस मौके पर स्टाफ सदस्यों ने कहा कि मंजू शर्मा का बेसहारा जानवरों के प्रति जज्बा देखकर उनमें एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है तथा वह भविष्य में भी यथासंभव मदद करने का प्रयास करेंगे।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here