भूख से बिलबिला रहे पशुओं को मिला खाना, सहारा बने स्‍थानीय लोग:

    0
    126

    न्यूज़ डेस्क, जनगाथा टाइम्स : (सिमरन)

    गोवा : मौजूदा हालात में आवारा कुत्‍ते-बिल्‍लियां खाने के लिए तरस रहे हैं ऐसे में गोवा व केरल के लोगों ने उदाहरण प्रस्‍तुत किया है और इन्‍हें खाना खिला रहे हैं। देश में लागू लॉकडाउन से लोग तो मुश्‍किलों में हैं ही इससे पशु भी नहीं बच पा रहे हैं खासकर आवारा कुत्‍ते जिनका गुजारा सड़क पर मिल गए खाने के सहारे होता था।

    गोवा के केरी बीच पर तैनात की गई एजेंसी वहां मौजूद आवारा कुत्‍तों को खाना खिला रही है। ‘दृष्‍टि मरीन’ नामक एजेंसी को राज्‍य सरकार ने यहां लाइफगार्ड ड्यूटी के लिए तैनात किया है। केरल में भी ऐसा ही उदाहरण सामने आया। यहां के कुट्टिआदि व नारापुरम  के इलाकों में आवारा कुत्‍ते-बिल्‍लियों को कोझीकोड के कुछ स्‍थानीय लोग खाना खिला रहे हैं। पशुप्रेमी डॉक्‍टर सौम्‍या ने बताया, ‘लॉकडाउन के पहले दिन से हम आवारा पशुओं को खाना दे रहे हैं। इसमें हमें आस-पास के लोगों का भी सपोर्ट मिल रहा है।’

    कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए अभी कोई दवा नहीं है इसलिए बेहतर समाधान है कि एहतियात बरता जाए। इस क्रम में देश भर में गत 25 मार्च से लॉकडाउन लागू हुआ जो 3 मई तक जारी रहेगा।

     

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here