भामेश्वरी मिशन ट्रस्ट धाम ने निशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर लगाया

    0
    156

    होशियारपुर (आशीष सूद ) :भामेश्वरी मिशन ट्रस्ट धाम की तरफ से गांव भाम में निशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर लगाया गया | जिसका उद्घाटन मिशन की चेयरपर्सन विनोद बहन जी तथा ने किया | इस मौके पर गुरनाम जसवाल भी उनके साथ थे इस मौके पर विनोद बहन जी ने कहा कि मिशन द्वारा पिछले कई वर्षों से निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाए जा रहे हैं | उन्होंने कहा कि उनका प्रयास है कि लोगों को आयुर्वेद के द्वारा उनके घर के पास ही हर बीमारी का इलाज मिल सके | कैंप के दौरान धन्वंतरि वैद्य मंडल के प्रधान वैद्य सुमन कुमार सूद ने सेवा करते हुए कहा कि उषा माता जी के आशीर्वाद से मंडल को इस स्थान पर सेवा करने का अवसर मिला है | उन्होंने कहा कि इस स्थान पर कैंप लगाकर लोगों को आयुर्वेदिक चिकित्सा प्रणाली के स्थाई इलाज के बारे में अवगत करवाया जाता है | दूसरी चिकित्सा प्रणालियों में जिस बीमारी का इलाज असंभव दिखाई देता है आयुर्वेद उसका भी इलाज सफलतापूर्वक करता है | कैंप के दौरान वैद्य इकबाल सिंह मठारू, हरभजन सिंह ,परमजीत, रविंद्र लोचन, बलजीत ,शमशेर सिंह ,इंदरजीत कौर ,चमन लाल ,हरविंदर कुमार, चारु बलिया , कमलजीत कौर, सुमन सूद ,कांता देवी, शिवचरण सिंह मठारू, रफीका आदि ने सेवा की| अंत में प्रबंधकों द्वारा सभी व्यक्तियों को सम्मानित किया गया | फोटो कैप्शन: आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर का उद्घाटन करते विनोद बहन जी, साथ है गुरनाम जसवाल, सुमन कुमार सूद व अन्य

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here