भाजपा सांसद ओम बिरला अगले लोकसभा अध्यक्ष हो सकते हैं…..

    0
    128

    नई दिल्ली (न्यूज़ नेटवर्क / जनगाथा टाइम्स ) के कोटा-बूंदी से भाजपा के सांसद ओम बिरला अगले लोकसभा अध्यक्ष हो सकते हैं. आज लोकसभा सत्र के दूसरे दिन उन्हें इस पद पर नियुक्त किया जा सकता है. इंडिया टुडे ने सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है. वहीं, न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में ओम बिरला की पत्नी अमित बिरला ने कहा, ‘यह हमारे लिए बहुत गर्व और खुशी का पल है. हम कैबिनेट के शुक्रगुजार है कि उसने उन्हें (ओम बिरला) चुना.’ओम बिरला हाल में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के रामनाराण मीणा को ढाई लाख से ज्यादा वोटों से हरा कर सांसद बने हैं. अब लोकसभा अध्यक्ष के रूप में वे सुमित्रा महाजन की जगह लेंगे. उनके अध्यक्ष बनने में कोई मुश्किल नहीं आएगी, क्योंकि सदन में भाजपा के पास स्पष्ट बहुमत है. हालांकि, अगर जरूरत पड़ी तो बुधवार को इस पद के लिए चुनाव कराया जा सकता है.
    इससे पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सांसद वीरेंद्र कुमार को प्रोटेम स्पीकर के रूप में शपथ दिलाई थी. नए स्पीकर के चयन से पहले उन्होंने सत्र के पहले दिन 300 सांसदों को शपथ दिलाई. उनकी नियुक्ति से पहले वीरेंद्र कुमार प्रोटेम स्पीकर बने रहेंगे.

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here