बेबे नानकी लाडली बेटी कल्याण योजना के अंतर्गत ज़िले की 2756 बेटियों को दिया जा रहा है लाभ: डिप्टी कमिश्नर

    0
    167

    होशियारपुर, जनगाथा टाइम्स: (सिमरन)

    होशियारपुर: डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात ने कहा कि पंजाब सरकार की बेबे नानकी लाडली बेटी कल्याण योजना के अंतर्गत ज़िले की 2756 बेटियों को इस योजना का लाभ दिया जा रहा है। वे आज विकास कार्यों का जायजा लेने संबंधी अलग-अलग विभागों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उनके साथ अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर(सामान्य) हरप्रीत सिंह सूदन, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर(विकास) हरबीर सिंह भी मौजूद थे। उन्होंने बताया कि इस योजना के मुताबिक नीले कार्ड धारक प्रति परिवार की दो बेटियों को इस योजना का लाभ दिया जा रहा है, जिसमें बेटी के जन्म से लेकर 18 वर्ष होने तक उसे 61 हजार रु पए का लाभ दिया जाता है। उन्होंने बताया कि इसी तरह प्रधान मंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत ज़िले में अब तक 21270 महिलाओं को 8 करोड़ 47 लाख 80 हजार रु पए का लाभ दिया जा चुका है। इस दौरान उन्होंने वर्ष 2020-21 के लिए पंचायतों की शामलात जमीनों को लीज पर देने संबंधी पालिसी भी रिलीज की।

    डिप्टी कमिश्नर ने राजस्व अधिकारियों की बैठक कर उनके कार्यों की समीक्षा कर उन्हें जरु री निर्देश दिए। उन्होंने तहसीलदारों व नायब तहसीलदारों को हिदायत करते हुए कहा कि रिकवरी संबंधी गंभीरता दिखाई जाए व डिफाल्टरों की लिस्ट बना कर आगे की कार्रवाई शुरु की जाए। उन्होंने बैठक के दौरान फसल ऋण राहत योजनाओं, कोर्ट केसों के अलावा अन्य विषयों पर जानकारी हासिल कर पेंडिंग मामलों के जल्द निपटारे के भी निर्देश दिए। उन्होंने बैठक के दौरान ई-डिस्ट्रिक्ट, पी.एल.आर.एस, रु रल मिशन, अर्बन मिशन, स्मार्ट विलेज स्कीम, प्रधान मंत्री आवास योजना, स्वच्छता सर्वेक्षण आदि योजनाओं का जायाजा लेते हुए संबंधित विभागों को उपयोगिता सर्टिफिकेट जल्दी मुहैया करवाने के निर्देश दिए। डिप्टी कमिश्नर ने इस दौरान ज्यूडिशियल कोर्ट कांप्लेक्स, मल्टी परपज इंडोर हाल आउटडोर स्टेडियम, ढोलवाहा डिग्री कालेज, वन स्टाप सैंटर, कम्यूनिटी सैंटर, सरकारी कालेज में बनने वाले गल्र्ज हास्टल व लाईब्रेरी के निर्माण कार्यों की भी समीक्षा की।

    अपनीत रियात एम.पी. लैड स्कीम के अंतर्गत चल रहे कार्यों का जायजा लेते हुए इन्हें समय पर पूरा करने के निर्देश दिए।

    इस अवसर पर एस.डी.एम. होशियारपुर अमित महाजन, एस.डी.एम. दसूहा ज्योति बाला, एस.डी.एम. गढ़ंशकर हरबंस सिंह, एस.डी.एम. मुकेरियां अशोक कुमार, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी सर्बजीत सिंह, जिला प्रोग्राम अधिकारी डा. कुलदीप सिंह के अलावा अन्य विभागों के प्रमुख भी उपस्थित थे।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here