बंगाल में भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमले लोकतंत्र की हत्या : अविनाश राय खन्ना

    0
    144

    होशियारपुर, जनगाथा टाइम्स: (सिमरन)

    बंगाल में चुनाव नतीजों के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्याएं बलात्कार, आगजनी जैसी हिंसक घटनाओं को रोकने में नाकाम रहने पर भाजपा स्पोर्टस सैल ने स्थानीय प्रभात चौ ́क में स्पोर्टस सैल डा. रमन घई की अध्यक्षता में बंगाल सरकार का पुतला फूंक प्रदर्शन किया। इस अवसर पर भाजपा के पूर्व सांसद व हिमाचल प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने विशेष तौर पर रोष प्रदर्शन में शामिल हो कर बंगाल की ममता सरकार की कड़े शब्दों में निंदा की। खन्ना ने कहा कि चुनाव तो आते जाते रहते हैं लेकिन चुनाव में जीत के बाद किसी भी राजनीतिक दल या सरकार के द्वारा विपक्षी पार्टियो ́ के कार्यकर्ताओं की हत्या आगजनी, बलात्कार करना अति निंदनीय हैं। ऐसे घिनौने कृत्य की जितनी निंदा की जाए कम हैं।खन्ना ने कहा कि बंगाल चुनाव नतीजों के बाद भाजपा कार्यकर्ता पर टी.एम.सी. राजनीतिक द्वेश भावना से हमले कर रही हैं जिसे भाजपा किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं कर सकेगी। खन्ना ने कहा कि ऐसी घटनाएं लोकतंत्र के माथे पर कलंक हैं जिसे केंद्र सरकार कभी स्वीकार नहीं करेगी। इस अवसर पर खन्ना ने रोष स्वरूप ममता सरकार के पुतले को आग के हवाले किया। बंगाल सरकार के खिलाफ भाजपा स्पोर्टस सैल द्वारा किए गए रोष प्रदर्शन में डा. रमन घई ने कहा कि बंगाल में ममता बैनरजी जीत के बाद कानून व्यवस्था बनाए रखने में नाकाम रही हैं, उन्होंने कहा कि जिस तरह सोची समझी साजिश के तहत टी.एम.सी. कार्यकर्ता पुलिस के साथ मिलकर भाजपा कार्यकर्ताओं को अपनी हिंसक गतिविधियों का निशाना बना रहे हैं, उससे लगता हैं कि बंगाल में कानून व्यवस्था नाम की कोई जीज नहीं बची हैं। उन्होंने बंगाल के राज्यपाल से मांग की कि राज्य में कानून व्यवस्था को बहाल रखने में नाकाम रही टी.एम.सी. सरकार को भंग कर राष्ट्रपति राज लगाया जाए।

    इस अवसर पर डा. पंकज शर्मा, गौरव शर्मा, डा. वशिष्ट कुमार, मनोज शर्मा, अश्विनी छोटा, राजन शर्मा, येशु जैन, गगनदीप, जसबीर सिंह, सलिल सेठी, विनय कुमार, बब्बू प्रधान, बबलू, दलजीत सिंह, यशपाल जस्सी आदि ने जमकर नारेबाजी की।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here