पंजाब सरकार बिजली के रेट कम करे : बेगमपुरा टाईगर फोरस

    0
    121

    होशियारपुर (मनप्रीत ) : बेगमपुरा टाइगर फोर्स की तरफ से पंजाब सरकार का अम्बेदकर चौंक में पुतला फुंका। नेताओं ने कहा कि एक तरफ़ केंद्र सरकार और दूसरी तरफ प्रदेश सरकार और ने लोग मारू नीतियां लागू करके आम आदमी का जीना मुश्किल किया हुआ है। कैप्टन सरकार को आए हुए ढाई साल हुए हैं परंतु बिजली में कई बार बढ़ौतरी की गई। लोग बिजली के बिल से इस तरह अदा करते है जैसे आसमानी बिजली गिर गई हो। उन्होंने कहा कि पड़ोसी प्रदेशों की तुलना में पंजाब में बिजली का रेट तकरीबन ढाई गुणा हो गया है जिसके साथ प्रदेशों में चल रही उद्योगिक इकाई पलायन करने की तैयारी कर रही हैं चाहे पंजाब सरकार उद्योगिक इकाईयाँ को सुविधाएं देने के झूठे दावे कर रही है परंतु बिजली का रेट अधिक होने पर फैक्ट्री मालिक पंजाब में काम करने की हिम्मत नहीं दिखा रहा। इसका सामना आम लोगों से भी देखने को मिल रहा है क्योंकि शक्ति प्लाटों को चलाने के लिए प्रयोग में आने वाली बिजली, डीज़ल, पेट्रोल आदि का रेट पंजाब में दूसरे प्रदेेशों की अपेक्षा कहीं अधिक है। उन्होंने पंजाब सरकार से मांग की कि पंजाब निवासियों के दुख दर्द को देखते हुए बढ़ी बिजली की कीमतों को कम करे तो प्रदेशों में अधिक से अधिक उद्योग लगने और आम आदमी को भी इसका फ़ायदा मिले। इस मौके पर चेयरमैन तरसेम दीवाना, राष्ट्रीय प्रधान अशोक सल्लण, उप चेयरमैन बिल्ला दियोवाल , महासचिव अवतार बस्सी ख्वाज़ू, पंजाब प्रधान तारा चंद, अमरजीत, बीरपाल, बब्बू सिंगड़ीवाल, देव राज, सुखदेव, हंस राज, नरेश बद्धण, साबी प्रेमगढ़, गुड्डू प्रेमगढ़ आदि उपस्थित थे।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here