पंजाब एन्क्लेव की तरफ से लगाया गया पहला खून दान कैंप:

    0
    118

    होशियारपुर, जनगाथा टाइम्स : (सिमरन)

    होशियारपुर : लॉकडाउन के चलते हर छोटी बड़ी संस्थाए लोगों के लिए अलग अलग तरीके से अपनी सेवाएं निभा रहें हैं, इसी दौरान पंजाब एन्क्लेव कॉनक्लेव की तरफ से प्रसिद्ध समाज सेवक संजय शर्मा के सहयोग से पहला खूनदान कैंप वार्ड नंबर 44, मोहल्ला पंजाब एन्क्लेव में करवाया गया। इस कैंप का उद्धघाटन डी.एस. पी. रविंदर सिंह एवं मनजीत लाल (ऐएसआई) ने किया। इस कैंप के दौरान 58 यूनिट ब्लड भाई घणाइआ चैरिटेबल सोसाइटी की दिया गया। इस कैंप में युवा पीढ़ी का उतशाह देखने को मिला।

    डी.एस. पी. रविंदर सिंह एवं प्रसिद्ध समाज सेवक संजय शर्मा ने कहा कि जनहित में रक्तदान करना एक सराहनीय कदम हैं उन्होंने बताया कि ब्लड बैंको में सीमित मात्रा में खून होता हैं, इसलिए खून दान कैंप आयोजित करने बहुत जरूरी हैं, इस रक्तदान से कई लोगों को नयी जिंदगी दे सकते हैं। इस कैंप के दौरान सतनाम सिंह उर्फ़ सोनू, संदीप कुमार, तेगवीर सिंह, टोनी, हरप्रीत सिंह, मनी बैंस, संजय शर्मा, इंजीनियर जगदीश लाल बद्धन, दुर्गेश इत्यादि मुख्या रूप से उपस्तिथ रहें।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here