निःशुल्क मैडीकल चैकअप कैंप में 255  लोगों ने करवाई जांच

    0
    156

    टांडा -उड़मुड़( जनगाथा टाइम्स ):  गुरुद्वारा गुरु रविदास निवास आलमपुर में पाठक अस्पताल  एक्सीडेंट केयर सेंटर टांडा की ओर से गुरुद्वारा कमेटी, पंचायत तथा बाबा दीप सिंह सोसाइटी के सहयोग से एक दिवसीय निःशुल्क मैडीकल कैंप लगाया गया। इस कैंप का उद्घाटन   सरपंच नवदीपपाल सिंह रिंपा ने किया। कैंप दौरान डॉ. अमित पाठक, डॉ .अनुपमा पाठक, डॉ. ऋषब पसरीचा, डॉ. स्वर्णा राय, डॉ. अभिषेक , डॉ. रोहित पाठक की टीम ने सेवाएं देते हुए 255   लोगों का निरिक्षण करते हुए ज़रूरतमंद मरीज़ों को निःशुल्क दवाईयां देते हुए कई ज़रूरी मैडीकल टैस्ट भी किए गए।  इस दौरान सरपंच रिंपा  ने डाक्टरों की टीम को सम्मानित  किया ।इस दौरान शेर सिंह, हरबंस सिंह, पंच करनैल सिंह, डॉ.परमजीत सिंह , पंच रुलदाराम, पंच सुखदीप सिंह, पंच कमलादेवी , पंच सुखविंदर कौर , पंच बलबीर सिंह , सतपाल सिंह जस्सा , सतपाल सिंह , दलजीत सिंह, करनैल सिंह कैला, पंच रवेल सिंह, भाई गुरमिंदर सिंह, डॉ महिंदरपाल, कुलवंत सिंह ,रोहित सैनी, आशारानी, हरविंदर शर्मा, रजनी, अमृतप्रीत, बलजिंदर कौर , डॉ. जसविंदर बिट्टु इत्यादि भी मौजूद थे। फोटो फ़ाइल : कैप्शन : गांव आलमपुर में आयोजित निःशुल्क  चिकित्सा शिविर में सेवाएं देती डॉक्टरो की टीम

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here