नगर निगम लुधियाना पर कांग्रेस के चहेते ठेकेदारों का कब्ज़ा तभी कोरोना की आड़ में दी जा रही है करोड़ों की रियायत दूसरी तरफ जनता से वसूली के लिए तैनात की जा रही है गुंडों की फ़ौज– पुष्पेंद्र सिंगल

    0
    161

    लुधियाना 17 मई (हनीश कपूर हनी) कोरोना की आड़ में पार्किंग ठेकेदारों को फीस में छूट देने के लिए मेयर बलकार सिंह द्वारा गठित की गई कमेटी पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए जिला भाजपा अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंगल ने कहा नगर निगम लुधियाना पर उनके विधायकों मंत्रियों व मेयर बलकार सिंह के चहेते ठेकेदारों का कब्ज़ा हो चुका है इसीलिए मेयर बलकार सिंह इन ठेकेदारों को अधिक से अधिक फायदा पहुंचाने के लिए हर रोज़ कोई ना कोई नया रास्ता निकालने में व्यस्त रहते हैं ओर इन ठेकेदारों को वित्तीय फायदा पहुंचाने के लिए इस कोरोना काल मे भी असहाय जनता पर कानून का चाबुक चला कर उसे दोनों हाथों से लूटने के प्रयास हो रहे हैं श्री पुष्पेंद्र सिंगल ने पिछले साल ओर इस साल विज्ञापन ठेकेदार को उसके द्वारा दी जाने वाली 23 करोड़ की सलाना फीस में कोरोना की आड़ में 8 से 10 करोड़ की सालाना छूट दी गई और यह ठेकेदार वही है जिसका कांग्रेस विरोध करती थी और अब उसने नए नाम से कंपनी बना कर कांग्रेसियों को हिस्सेदार बना लिया तो कांग्रेस उसे फायदा पहुंचाने के लिए रास्ते बनाने लगी , पुष्पेंद्र सिंगल ने कहा कांग्रेसी नेताओँ की मिलीभगत व वरदहस्त के कारण आज सभी ठेकेदार बेलगाम हो चुके हैं अगर उनके निर्माण कार्यों में कोई शिकायत करता है ओर करोड़ों की लागत वाले वह निर्माण कार्य घटिया पाए जाने पर भी कोई कार्रवाई ना होने से सिद्ध होता हैं की मेयर बलकार सिंह की नाक के नीचे नगर निगम लुधियाना में कांग्रेस का माफियाराज स्थापित है जो नगर निगम के सभी संसाधनों पर कब्ज़ा जमाए हुए है इसीलिए पहले A टु Z को साठगांठ से भगाया गया और सिटी बस सर्विस वाला सैकड़ों बसें लेकर भी पिछले कई वर्षों से एक नया पैसा भी नगर निगम को नहीं दे रहा, पुष्पेंद्र सिंगल ने कहा पिछले दिनों मेयर ने पानी सिवरेज़ के बिलों की वसुली भी निज़ी हाथों में सौंप कर शहर में येन केन ढंग से वसूली करने वाला गुंडाराज स्थापित करने के आदेश दिए हैं और दूसरी ओर ठेकेदारों पर करोड़ों लुटाए जा रहे हैं पुष्पेंद्र सिंगल ने कहा मेयर के लिए कितनी शर्म की बात है वह इस आपदा काल मे जब लोग बेरोज़गार हो रहे हैं जनता बीमारियों से जूझ रही है तथा चारों तरफ मौत का तांडव है और मेयर जनता को कोई राहत देने की बजाए इस आपदा को अवसर बना कर अपने चहेते ठेकेदारों को फायदा पहुंचा रहे हैं, पुष्पेंद्र सिंगल ने कहा मेयर साहेब को चाहिए इस आपदाकाल मे शहरवासियों को 6 महीने का पानी सिवरेज़ का बिल व प्रॉपर्टी टैक्स माफ करें ओर सभी तरह के पुराने बकायों की वसूली एक साल के लिए स्थगित करके ब्याज़ जुर्माना माफी की स्कीम लागू करवाए ओर रिहायशी मकानों पर डिवेलपमेंट चार्जेस जो कांग्रेस सरकार ने भारी भरकम बढ़ा दिए हैं उन्हें रद्ध करवा करवा के पहले की तरह सिर्फ 200₹ ग़ज़ करवाए ताकि आम आदमी आसानी से मकान बना सके पुष्पेंद्र सिंगल ने कहा मेयर का नैतिक कर्तव्य था कि वह अपनी ताकत इस संक्रमण काल मे जनता को अधिक से अधिक सुविधाएं प्रदान करवाने पर लगाते पर वह अपने आकाओं के आदेश पर जिस तरह चंद लोगों के तुष्टिकरण में लगे हुए हैं वह बहुत निंदनीय है, कोरोना की यह दूसरी लहर मंद पड़ते ही नगर निगम लुधियाना का काला चिठ्ठा हम जनता की अदालत में रखेंगे !

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here