तेल की कीमतों में वृद्धि के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार का पुतला फूंका

    0
    155

    टांडा उड़मुड़, जनगाथा टाइम्स: (रविंदर)

    पेट्रोल व डीजल की कीमतों में हुई बेतहाशा बढौतरी के विरोध में आज टांडा में कांग्रेस के कारकुनों ने मोदी सरकार का पुतला जलाते हुए रोर्ष प्रदर्शन किया गया। विधायक संगत सिंह गिल्जिया, ब्लाक अध्यक्ष अवतार सिंह खोखर, कौंसिल अध्यक्ष गुरसेवक मार्शल, गोल्डी कल्याणपुर, रविंदरपाल सिंह गोरा, सुखविंदरजीत सिंह झावर, दविंदरजीत सिंह व अन्य कार्यकर्ताओं के नेतृत्व में ब्लाक कांग्रेस दफ्तर से रोष मार्च निकाला और सरकारी अस्पताल चौंक टांडा पहुंचकर मोदी सरकार का पुतला जलाया।

    इस दौरान विधायक गिलजियां, जगजीवन जग्गी, पूर्व अध्यक्ष हरिकृष्ण सैनी, मनी शाहबाजपुर, बब्बू, रूप लाल, विपन मरवाहा, डिंपी खोसला, हैप्पी बस्ती व अन्य नेताओं ने तेल की कीमतों में अत्यधिक वृद्धि का कड़ा विरोध करते हुए मोदी सरकार की नाकारा व लोग विरोधी नीतियों की पोल खोली। उन्होंने कहा कि पेट्रोल की कीमतें 100 रूपए प्रति लीटर के करीब आ गई हैं और महंगाई अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर हैं। उन्होंने कहा कि तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के विरोध में मोदी सरकार के खिलाफ लगातार विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

    इस मौके पर पार्ष क्रिशन बिट्टू, पार्षद आशु वैद, पार्षद दलजीत सिंह, डॉ. बलदेव राज, डॉ. गुरचरण सिंह, राज कुमार राजू, पवन भेला, राजा दियाल, परविंदर साबी, गुरमुख सिंह, हीरा भट्टी, लव दशमेश नगर इत्यादि मौजूद थे।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here