तीक्ष्ण सूद दिल्ली जाकर किसानों की तरह एक दिन ही पिकनिक मनाके बताए: बेगमपुरा टाइगर फोर्स

    0
    169

    होशियारपुर, जनगाथा टाइम्स: (सिमरन)

    बेगमपुरा टाइगर फोर्स की एक हंगामी बैठक फोर्स के मुख्य दफ़्तर में हुई। मीटिंग को संबोधन करते नेताओं ने तीक्ष्ण सूद की तरफ से किसानों विरुद्ध दिए ब्यान का विरोध करते कहा कि तीक्ष्ण सूद दिल्ली में किसानों में जा कर एक दिन पिकनिक मना कर देखे इतनी ठंड में किसान अपनी, माँगों मनवाने के लिए संघर्ष कर रहा हैं। इस संघर्ष को तीक्ष्ण सूद जैसे बेदर्दी लोग पिकनिक मनाना कहते हैं। डूब कर मर जाना चाहिए चाहिए। इन लोगों को जो देश के अंनदाता बारे बुरी सोच रखते हैं।

    उन्होंने कहा कि तीक्ष्ण सूद ने न सिर्फ़ किसानों का अपमान किया बल्कि इस आंदोलन में शहीद हुए किसानों का भी अपमान किया। तीक्ष्ण सूद जैसे बीजेपी के ओर नेता भी किसानों का दुख दर्द समझने की बजाय उन को दिल्ली में पिकनिक मनाने, देसी घी के लंगर खाते,गर्म पानी के साथ नहाते बता रहे हैं।

    नेताओं ने कहा कि इस कड़ाके की ठंड में किसान दिल्ली में संघर्ष कर रहा हैं और दूसरे तरफ़ देश को अराजकता की आग में झोंकने वाले बीज अगर पी के नेता रजाइयों में बैठ कर किसानों के संघर्ष को पिकनिक मनाना बता रहे हैं। उन्होने तीक्ष्ण सूद और शहीद किसानों का अपमान करने का पर्चा दर्ज करने की माँग की। फोर्स के नेताओं ने कहा कि एक एक करके बीजेपी में से सभी नेता इस्तीफ़े के रहे हैं परंतु रविदासिया कौम के कुछ गद्दार अभी भी बीजेपी का पल्ला पकड़ी बैठे हैं। सभी समाज की नज़रे उन पर टिकी हैं। नेताओं ने इन गद्दारों को ताड़ना भरी अपील करते कहा कि यदि वह बीजेपी से अब किसानों के हक में इस्तीफ़ा देते हैं तो सारी कौम उन का धन्यवाद करेगी नहीं तो आने वाले समय में बीजेपी साथ साथ आपका भी विरोध किया जायेगा।

    इस मौके राष्ट्रीय जनरल सैक्ट्री अवतार बस्सी ख्वाजू, राष्ट्रीय प्रधान अशोक सल्लन, पंजाब प्रधान तारा चंद, दोआबा इंचार्ज सोमदेव संधि, ज़िला प्रधान बब्बू सिंगड़ीवाल, ज़िला इंचार्ज वीरपाल, ज़िला जनरल सैक्ट्री जस्सा नंदन, बलजिंदर सिंह, ईश् कुमार, नितिन कुमार, धर्मेंद्र कुमार, राजन, वीरपाल, लखविंदर सिंह, देव राज, अवतार, अशोक कुमार बब्बु, राजू, विजय, सुरजीत सिंह, रोहित, अजय घासीपुर आदि उपस्थित थे।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here