डिप्टी कमिश्नर ने जिला रोजगार ब्यूरो में पौधारोपण कर जिला स्तरीय 71वां वन महोत्सव मनाया

    0
    144

    होशियारपुर, (रुपिंदर) :

    डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात ने आज जिला स्तरीय 71वां वन महोत्सव के दौरान जिला रोजगार व कारोबार ब्यूरो, सरकारी आई.टी.आई. जालंधर रोड होशियारपुर में पौधारोपण कर वन महोत्सव-2021 मनाया। इस दौरान उनके साथ अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर(शहरी विकास)-कम-कमिश्नर नगर निगम आशिका जैन, वन मंडल अधिकारी अमनीत सिंह व जिला रोजगार अधिकारी गुरमेल सिंह ने भी पौधारोपण किया। इस मौके पर उन्होंने नौजवानों को नि:शुल्क पौधे भी वितरित किए और वहां पर स्वयं सहायता ग्रुप की ओर से लगाई गई प्रदर्शनी को भी देखा।

    डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि आज शहर में वन विभाग व नगर निगम के सहयोग से पौधारोपण पौधारोपण किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज के विशेष दिन हम लोगों तक संदेश पहुंचाना चाहते हैं कि हरियाली के लिए पौधारोपण करना कितना जरुरी हैं क्योंकि हमारा वातावरण साफ सुथरा रखने में पेड़ों का विशेष महत्व हैं। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे कम से कम एक पौधा जरुर लगाएं और पौधा लगाने के बाद उसकी देखरेख भी यकीनी बनाएं। उन्होंने लोगों को अपने खास मौकों पर पौधा लगाने के लिए भी प्रेरित किया।उधर वन मंडल अधिकारी अमनीत सिंह ने बताया कि इस वर्ष वन मंडल होशियारपुर डिविजन के अंतर्गत आते अलग-अलग वनों व गांवों में 3,50,000 के करीब पौधे लगाए जा चुके हैं। इसके अलावा घर-घर हरियाली आई-एप के माध्यम से अलग-अलग संस्थाओं व जनता को 55 हजार पौधे दिए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि समैफ के अंतर्गत 40,000 पौधे किसानों को दिए जा चुके हैं व किसानों को वित्तिय सहायता देने के लिए सरकार की नीति के अनुसार रजिस्टर्ड किया जा रहा हैं। उन्होंने बताया कि आज के दिन अलग-अलग स्थानों पर 16 हजार पौधे लगाए गए हैं। इस मौके पर प्लेसमेंट अधिकारी मंगेश सूद, कैरियर काउंसलर आदित्य राणा भी मौजूद थे।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here