ट्रिपल एम फिर आगे, जेईई मेन्स में छाए विद्यार्थी, 22 बच्चे रहे उतीर्ण

    0
    129

    होशियारपुर, जनगाथा टाइम्स: (सिमरन)

    ट्रिपल एम स्कूल के विद्यार्थियों ने एक बार फिर जेईई मेन्स में शानदार नतीजा लाकर अकादमी और जिले का नाम रोशन कर दिया हैं। बता दें कि इसमें अकादमी के करीब 100 बच्चों ने भाग लिया था जिनमें से 22 बच्चों ने क्वालीफाइ किया और इनमें 5 बच्चों ने 90 प्रतिशत से अधिक, 13 बच्चों ने 70 परसैंटाइल अंक हासिल किए। 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल करने वाले मयंक जैरथ ने 98.4 परसैंटाइल, भूवी प्लाहा ने 97.49, उतकर्ष कपूर ने 96.91 परसैंटाइल, सिमरजीत कौर ने 95.23 व रूपिंदर राणा ने 92.17 परसैंटाइल अंक हासिल किए। उनकी इस उपलब्धि पर स्कूल प्रबंधन ने उन्हें सम्मानित किया और भविष्य में अच्छए परिणाम के लिए शुभकामनाएं दी।

    इसके अलावा चितवन कौर ने 89.8, साम्या ने 88.4, शिवांगी ने 85.32, पुनीत कौर ने 82.45, बब्बलप्रीत कौर ने 81.83, वामसी ने 80, अवनीत कौर ने 79.36, राघव ने 78, नीति शर्मा ने 77.02, अर्षदीप सिंह ने 74, आर्यन ने 70.03, गितांशू ठाकुर ने 70 व जपनीश कौर ने 70 परसेंटाइल अंक हासिल किए तथा जगदीप सिंह, रीतिका, दिनेश भाटिया व साहिल लोहिया ने भी इस परीक्षा को क्वालीफॉय किया।

    इस मौके पर ट्रिपल एम स्कूल के एमडी प्रो. मनोज कपूर ने सभी को बधाई दी और कहा कि बच्चों और अध्यापकों की मेहनत के कारण ही उनके स्कूल के बच्चे इतना अच्छा स्थान प्राप्त करते आए हैं। उन्होंने अपने स्कूल के स्टाफ और बच्चों को पढ़ाई के लिए उनके माता-पिता का धन्यवाद किया। उन्होंने बच्चों को बधाई देते हुए इसी प्रकार मेहनत करके पढ़ाई करने की प्रेरणा दी और अगली बार भी उतीर्ण प्रदर्शन करके जिले में टॉप करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण बच्चे स्कूल नहीं आ पा रहे थे लेकिन बच्चों ने अपने प्रदर्शन से अपनी मेहनत का सबूत दे दिया हैं।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here