जैम्स कैम्ब्रिज स्कूल में पांच दिवसीय पुस्तक मेले का समापन

    0
    162

    होशियारपुर (जनगाथा टाइम्स ) स्थानीय जैम्स कैम्ब्रिज इंटरनैशनल स्कूल ,होशियारपुर में स्कोलस्टिक इंडिया लिमिटेड की ओर से पाँच दिवसीय पुस्तक मेला 3 दिसंबर ­से 7दिसंबर तक लगाया गया । इस पुस्तक मेले का शुभांरभ प्रिंसीपल वैशाली शर्मा ने किया।इस मौके पर उन्होंने पुस्तकें पढ़ने की अच्छी आदतों के बारे में बताया। इस अवसर पर संसाधन विशेषज्ञा मैडम रीतिका दत्ता गुप्ता ने विद्यार्थियों में पढ़ने की आदतों को बढ़ाने एक कार्यशाला का आयोजन किया तथा पुस्तकों के प्रति रूचि बनाने के लिए डायरी लेखन इत्यादि के विषय में टिप्स दिए। इस अवसर पर स्कूल के प्रेजीडेंट के.के. वासल व चेयरमैन संजीव वासल ने बताया कि विद्यार्थियों के विकास के लिए पुस्तकों का अहम् योगदान है तथा पुस्तकों की दुनिया बच्चों के लिए ज्ञान बढ़ाने के साथ­ साथ नैतिक शिक्षा देने का काम भी करती हैं।स्कूल के सी। ई।ओ।राघव वासल जी ने अपने संदेश में बच्चों को पुस्तकों को सच्चा मित्र बनाने की सलाह दी।पुस्तकालय के ईंचार्ज श्री भुपिंद्र सिहं ने बताया कि सभी श्रेणियों के छात्रों ने अपनी रूचि की किताबें खरीदीं। पुस्तक मेले के समापन समारोह स्कूल प्रशासक अजय कुमार,एडमिशन काउंसलर रजिंद्र शर्मा और संदीप शर्मा उपस्थित रहे।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here