जरुरतमंद नौजवान जिला रोजगार ब्यूरो के हैल्पलाइन नंबर पर कर सकते हैं संपर्क: डीसी

    0
    129

    होशियारपुर, जनगाथा टाइम्स: (सिमरन)

    होशियारपुर : डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात ने बताया कि पंजाब सरकार के फ्लैगशिप प्रोग्राम घर-घर रोजगार अभियान के अंतर्गत जिला रोजगार व कारोबार ब्यूरो की ओर से नौजवानों की सुविधा के लिए हैल्प लाइन नंबर चलाया जा रहा हैं ताकि इस प्रोजैक्ट को और सुचारु ढंग से चलाया जा सकें। उन्होंने कहा कि दूर दराज गांवों में रहने वाले वह जरुरतमंद जिनके पास स्मार्ट फोन की सुविधा उपलब्ध हैं वे जिला रोजगार ब्यूरो से फोन या फेसबुक के माध्यम से संपर्क कर जानकारी हासिल कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि काम काज से समय के दौरान ब्यूरो के हैल्पलाइन नंबर 6280197708 पर संपर्क किया जा सकता हैं। इसके अलावा ब्यूरो के फेसबुक पेज dbee hoshiarpur को भी फालो किया जा सकता हैं, जिस पर रोजगार संबंधी जानकारियां अपडेट की जाती हैं।

    डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि 24 सिंतबर से 30 सितंबर तक जिले में मैगा रोजगार मेला लगाया जा रहा हैं, जिसमें 2 हजार से ज्यादा नौजवानों को रोजगार मुहैया करवाया जाएगा। उन्होंने जिले के ज्यादा से ज्यादा नौजवानों को इस रोजगार मेले में भाग लेने के लिए अपील करते हुए कहा कि इच्छुक नौजवान मैगा रोजगार मेले में भाग लेने के लिए pgrkam पर रजिस्ट्रेशन कर सकता हैं।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here