जयंती पर लाला लाजपत राय को किया याद

    0
    126

    होशियारपुर, जनगाथा टाइम्स: (सिमरन)

    सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल लक्ष्मी एन्क्लेव होशियारपुर में जयंती पर लाला लाजपत राय को याद करते हुए प्रिंसिपल गगनदीप सिंह, स्टाफ तथा छात्रों की ओर से उनकी तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। इस अवसर पर प्रिंसिपल गगनदीप सिंह ने कहा कि लाला लाजपत राय भारत के महान स्वतंत्रता सेनानियों में से एक थे। वह एक ऐसे शहीद थे जिन्होंने भारत की स्वतंत्रता के लिए अपना जीवन लगा दिया। उनका जन्म फिरोजपुर जिले के धुदेके में 28 जनवरी 1865 को हुआ था। उनमें समाज सेवा करने और दूसरों की मदद करने की एक जन्मजात प्रवृत्ति थी। संपूर्ण भारत उन्हें ‘पंजाब केसरी’ के नाम से जानता हैं। हमें अपनी आजादी की रक्षा इन नेताओं के आदर्शों पर चलकर ही करनी होगी।

    प्रिंसिपल गगनदीप सिंह ने छात्रों को लाला लाजपत राय की ओर से जो देश के नवनिर्माण का स्वप्न देखा था, उसे साकार करने के लिए उनके बताए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here