चौहाल स्कूल में बच्चों को वी.वी.पी.ए.टी. मशीन के बारे में दी जानकारी

    0
    143
    होशियारपुर (रुपिंदर ):  सरकारी सीनीयिर सैकेंडरी स्कूल चौहाल में बच्चों को वोट बनाने के लिए प्रेरित करने हेतु स्वीप प्रोग्राम के तहत एक सेमीनार का आयोजन किया गया। प्रिंसीपल इंदिरा रानी के नेतृत्व में आयोजित इस सेमीनार को संबोधित करते हुए नोडल अधिकारी लैरार संदीप सूद ने कहा कि 18 साल की आयु होने पर हर एक को अपनी वोट जरुर बनानी चाहिए। उन्होंनें कहा कि अगर किसी ने अपनी रिहायश बदली हो तो उसे भी फार्म भर कर अपने नए पते पर वोट ट्रांसफर करवानी चाहिए। लेकिन इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि किसी भी हालत में एक व्यक्ति की दो स्थानों पर वोट नही होनी चाहिए। उन्होंनें कहा कि अब चुनाव आयोग कई स्थानों पर ई वी एम मशीनों के साथ वी.वी.पी.ए.पी. मशीनें लगाता है। यह मशीनें वोटरों द्वारा यह जांच करने के लिए लगाई जाती है उनके द्वारा डाली गई वोट सही उम्मीदवार को मिली है। ई वी एम की बैल्ट इकाई पर नीला बटन दबाकर वोट डालने के बाद वी.वी.पी.ए.टी. द्वारा एक पर्ची पिंट्र की जाती है जिस पर चुने हुए उम्मीदवार का क्रमांश नंबर नाम व चिन्ह होता है इस मशीन को कांच के डिब्बे में इस तरह रखा जाता है कि उसे केवल मतदाता ही देख सकता है यह पर्ची मतदाता को केवल 7 सैकेंड के लिए ही दिखाई देती है इसके बाद वह कटकर बंद डिब्बे में गिर जाती है यह मशीन केवल चुनाव अधिकारियों द्वारा खोली जा सकती है इस मौके पर लैक्चरार लवजिंदर सिंह व पूनम विर्दी ने भी बच्चों को फार्म नंबर 6 भरकर अपना वोट बनाने के लिए कहा।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here