चोरियो के सम्बंध में पीसीआर इंचार्ज एसआई सुभाष भगत ने की दुकानदारों से मीटिंग :

    0
    154

    होशियारपुर, जनगाथा टाइम्स : (सिमरन)

    होशियारपुर : कोरोना लॉकडाउन्न दौरान पिछले एक महीने से ज्यादा का समय हो चुका है। इस दौरान शायद ही एसा कोई इलाका होगा कोई एसी दुकान होगी जिसमें चोरों ने हाथ साफ न किया हो होशियारपुर में तो चोरी का सिलसिला सीरियल वाइज चल रहा है। हर जगह चोरी करने का एक ही ढंग तरीका अपनाया जा रहा है। लोहे की चादर को कटर से काट कर कोई दुबला पतला युवक अंदर दाखिल होता है और नकदी पर ही अपना हाथ साफ करता है और बड़ी आसानी से अपने मनसूबों को अंजाम दे कर निकल जाते हैं। उसी के सम्बंध में आज पीसीआर इंचार्ज एसआई सुभाष भगत ने अपने पी सी आर मुलाजीमो जगजीत सिंह, एएसआई हरजीत सिंह, सन्नी को साथ लेकर भंगी पुल से नलोइया चोंक तक लगते दुकानदारों के साथ एक मीटिंग की जिसमे सिरियल वाइज हो रही चोरियो पर लगाम कसने के लिए एक रणनीति तैयार की गई।

    एसआई सुभाष भगत ने आये हुए सभी दुकानदारों को एक जुट हो कर हिदायत दी व कहा कि आपके इस इलाके में जिन पी सी आर मुलाजमो की डियूटी है आप उनका फोन नम्बर अपने दुकानों के लिए रखे सीकेओरिटी गार्ड या चौंकीदार का नंबर अपने पास रखे व चौंकीदार का नम्बर भी अपने पास रखे जरा सी हरकत होने पर चौंकीदार तो आपको फोन करेगा ही साथ ही आप भी उन पी सी आर मुलाजमो को फोन कर सूचित करें व आपको मैं सुभाष भगत यकीन दिलाता हूँ कि मात्र 2 मिनट में मुलाजिम आपके द्वारा बताई लोकेशन पर होंगे। पी सी आर इंचार्ज एस आई सुभाष भगत ने अपने दो पी सी आर मुलाजीमो की पक्की गश्त डियूटी हरियाणा रोड, श्मशान घाट रोड, शास्त्री नगर व अन्य इलाकों में लगते हुए सख्त निर्देश जारी करते हुए कहा कि रात को घूमते हुए कोई भी मिले उसकी फोटो खींचो व साथ ही उसका एड्रेस मोबाइल नम्बर नोट कर उसका रात के समय घूमने का कारण भी नोट किया जाए। और तब वो दिन दूर नही जब वो सीरियल चोर हमारी गिरफ्त में होगा।

    इस मौके पर दुकान दार वरुण सिंगला, रोमित सिंगला, अमन चावला, जुगल किशोर, दीपक गुप्ता, संजीव गुप्ता, हैप्पी, सुनील ऑटो, पाला जी, मुनीष सूद, संजीव कुमार, अजय कुमार, रोहित चोपड़ा, योगेश गुप्ता, विनय कुमार, यश पाल ओहरी, सतीश कुमार गोगिया स्वीट्स, संजीव ओहरी, सतीश गुप्ता, अनूप कुमार, के अलावा अन्य दुकानदार उपस्थित थे।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here