गांव पटियाड़ी में करवाया वार्षिक भंडारा

    0
    146

    होशियारपुर, जनगाथा टाइम्स: (सिमरन)

    बाबा बालक नाथ जी के मंदिर गांव पटियाड़ी में वार्षिक भंडारा अंकुश देवा जी के नेतृत्व में आयोजित किया गया। सबसे पहले सत्संग का आयोजन किया गया। इसमें अंकुश देवा जी ने प्रवचन करते हुए कहा कि प्रभु का नाम हर समय हर हालात में सिमरना चाहिए। प्रभु का सिमरन करने से दुख का समय निकल जाता हैं व सुख व आनंद का समय निरंतर बना रहता हैं। इस दौरान प्रबंधकों ने सरकार की हिदायतों का पालन करते हुए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। श्रदालुओं को मास्क व सैनेटाइजर बांटे गए तथा समाजिक दूरी का पालन करने के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान राष्ट्रीय युवा वाहिनी के जिला प्रधान अश्विनी शर्मा छोटा भी विशेष तौर पर भंडारे में हाजरी लगवाने पहुंचे। इस अवसर पर भंडारा भी आयोजित किया गया।इस अवसर पर दलजीत सिंह चीमा, परमार, हीरा सिद्धू, वैद्य, अशोक घई डोगरा, तारा चंद, बिट्टू, जोतन, जोनी, मनीष शर्मा, राजन शर्मा, लक्की शर्मा, एम.आर. शर्मा, शिव सहिल, विजय, हैप्पी, दर्शन, बबली, जसवंत, टीका राम, लवली, पंकज, विनोद, गोबिंद, सरदारी लाल आदि उपस्थित थे। इस दौरान गणमान्यों को विशेष तौर पर सम्मानित किया गया।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here