कोविड-19: बच्चों के लिए वरदान साबित हो रहा है बड्डी ग्रुप

    0
    133

    होशियारपुर, जनगाथा टाइम्स : (सिमरन)

    होशियारपुर : कर्फ्यू के दौरान घरों में बैठकर पढ़ाई करने वाले बच्चों के लिए बड्डी ग्रुप वरदान साबित हो रहा है| इसके माध्यम से वह अपने सहपाठियों के साथ जहां पढ़ाई में आ रही मुश्किलों को दूर कर रहे हैं वहीं अपने-अपने परिवारों तथा आसपास के लोगों को कोरोना वायरस से बचाने के लिए किए जा रहे उपायों की जानकारी भी हासिल कर रहे हैं | बड्डी के जिला कोऑर्डिनेटर कृष्ण गोपाल के.जी. ने इस संबंध में कई बड्डीज के साथ ऑनलाइन बातचीत की | इस काम में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल चौहाल के लेक्चरर संदीप कुमार सूद तथा फुगलाना स्कूल के हिंदी मास्टर सरजू सूरी ने उनका साथ दिया |

    इस दौरान बच्चों ने बताया कि इस बार उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से ऑनलाइन शिक्षा हासिल करने का मौका मिला है | क्योंकि प्रदेश में करोना वायरस के चलते कर्फ्यू लगा हुआ है और स्कूल बंद है | विभाग द्वारा उनकी पढ़ाई को ध्यान में रखते हुए लिया गया निर्णय आने वाले समय में उनके लिए वरदान साबित होगा | उन्होंने कहा कि अगर पढ़ाई बिल्कुल ना होती तो फिर थोड़े समय में सिलेबस कवर करना नामुमकिन नहीं तो मुश्किल जरूर हो जाता | उन्होंने कहा कि स्कूलों में बड़ी ग्रुप बनाए गए हैं जिसमें एक ग्रुप में 5 बच्चे शामिल है | उन्होंने कहा कि पहले तो इस ग्रुप के माध्यम से केवल नशा रोकने की बात ही की जाती थी | लेकिन अब पढ़ाई की बात भी साथ-साथ की जाती है | नशा तो कर्फ्यू के कारण प्रदेश में पूरी तरह से समाप्त हो गया दिखाई देता है | बच्चों ने अध्यापकों से विषय वार टाइम टेबल देने की अपील की ताकि हर विषय की पढ़ाई निर्धारित समय पर ऑनलाइन होकर कर सके |

    इस मौके पर कृष्ण गोपाल केजी तथा संदीप कुमार सूद ने कहा कि जिला शिक्षा अधिकारी मोहन सिंह लेहल के मार्गदर्शन में बड्डी ग्रुप शिक्षा के प्रसार में भी मील का पत्थर साबित हो रहे हैं | उन्होंने बच्चों से कहा कि पहले वह अपने ग्रुप से बात करके विषय को समझें | अगर फिर भी कोई प्रश्न हल नहीं होता तो इसके लिए अपने अध्यापक के साथ इसी विषय में संपर्क करके अपनी समस्या का निवारण करें |

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here