कोविड संबंधी सरकारी हुक्मों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई – डीएसपी खख

    0
    142

    टांडा उड़मुड़, जनगाथा टाइम्स: (सिमरन)

    कोविड के केसों में दोबारा दिन प्रति दिन बढ़ने के मद्देनज़र लोह हित को ध्यान में रखते हुए पंजाब सरकार के निर्देशों पर लगाई गई कुछ पाबंदियों का पालना किया जाए। इस बात का प्रकटावा डीएसपी टांडा दलजीत सिंह खख ने टांडा में हुई एक बैठक दौरान किया। वह ईलाके के जिम, आइलेट्स कोचिंग सेंटरों, सिनेमा घरों, बार तथा मैरिज पैलसों के प्रबंधकों से साथ बैठक की।

    इस दौरान उन्होंने उक्त संस्थाओं के प्रबंधकों को सरकार की ओर से जारी नईं हिदायतों संबंधी जानकारी देते हुए उनकी पालना करने की हिदायत दी। उन्होंने बताया कि जिले में डीसी होशियारपुर के हुक्मों अनुसार अब नाईट कर्फ्यु का समय रात 8 बजे से सुबह 5 बजे तक कर दिया गया हैं।जिला मजिस्ट्रेट ने जिले में सभी बार, सिनेमा घरों, जिम, सपा, कोचिंग सेंटर, स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स बंद रखने के हुकम जारी किए हैं। सभी रेस्टोरेंट और होटल बंद रहेंगे और सिर्फ खाना घर लेकर जाने तथा होम डिलीवरी की आज्ञा दी गई हैं। शादी, अंतिम संस्कार समेत 20 से अधिक व्यक्तियों के इकट्ठ पर पाबंदी लगा दी गई हैं। वह व्यक्ति जो किसी भी बड़े धार्मिक, राजनीतिक व सामाजिक इकट्ठ में शामिल हुए हैं, उनको घर वापिसी पर प्रोटोकोल अनुसार पांच दिनों के लिए घर में क्वारंटाइन रहना पड़ेगा। रविवार को जरुरी सेवाओं को छोड़ कर सभी माल, दुकानों, रेस्टोरेंट और होटल और हफ्तावारी बाज़ार बंद रहेंगे। उन्होंने कहा कि सरकारी हुक्मों का उल्लंघन करने वालों विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। इस मौके थाना प्रभारी टांडा बिक्रम सिंह भी उपस्थित थे।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here