एसएवी. जैन डे बोर्डिंग स्कूल की छात्रा दृष्टि जैन ने हासिल किया मैरिट में स्थान

    0
    146

    होशियारपुर ( शाम शर्मा ) पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की 12 वीं कक्षा के परिणाम शनिवार को घोषित कर दिया गया , जिसमें एस. ए. वी. जैन डे बोर्डिंग स्कूल की छात्रा दृष्टि जैन (साइंस ग्रुप) ने 439 अंक लेकर स्टेट में नवां व जिले में दूसरा स्थान हासिल किया , काजल व तन्वी ने 419 अंक लेकर स्कूल में दूसरा स्थान हासिल किया। कामर्स में अक्षित गुप्ता 423 अंक लेकर प्रथम स्थान पर रहा , तनुप्रीत 413 अंक लेकर दूसरे स्थान पर रही व हरप्रीत 410 अंक लेकर तृतीय स्थान पर रहा। इसी तरह अंजन व नितिन ने 408 अंक , अंशुमन ने 406 अंक हासिल किये। आर्टस में तमन्ना ने 409 अंक लेकर प्रथम स्थान हासिल किया और पलक हांडा ने 405 अंक लेकर दूसरा व जसप्रीत ने 403 अंक लेकर तृतीय स्थान हासिल किया। इस मौके पर जैन स्कूल शिक्षा निधि के प्रधान यशपल जैन जी ने इस आए हुए बढ़िया परिणाम की सराहना करते हुए कहा कि इस स्कूल के अग्रणी सोच रखने वाले विद्यार्थियों के भविष्य को अपने पक्के संकल्प से अध्यापकों ने विद्यार्थियों को सख्त मेहनत करवाने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी। इस अवसर पर स्कूल शिक्षा निधि के सचिव संदीप जैन जी , कोषाध्यक्ष बोबी जैन जी , डीन सुनीता दुग्गल , प्रिंसिपल सुषमा बली ने संयुक्त तौर पर विद्यार्थियों को भविष्य में और मेहनत करने हेतु प्रेरित किया।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here