ऊर्जा संरक्षण हमारी भावी पीढ़ियों के लिए सिध्द होगा वरदान: रजनी तलवाड़

    0
    152

    होशियारपुर, जनगाथा टाइम्स: (सिमरन)

    ऊर्जा सरंक्षण हमारे जीवन में महत्तवपूर्ण भूमिका अदा करता हैं। यह पर्यावरण को सवस्थ व प्रदूषण मुक्त बनाता हैं और हमें एक सवस्थ व अच्छा जीवन देने में सहायता प्रदान भी करता हैं। उपरोक्त शब्द सैनी सभा सीनियर माडल हाई स्कूल की प्रिंसीपल रजनी तलवाड़ ने पंजाब एनर्जी डिवैलपमेंट एजेंसी (पेडा) दवारा ड्डर्जा संरक्षण एवं ड्डर्जा क्षमता विषय पर स्कूल के बच्चों में करवाई गई वाद विवाद प्रतियोगता के अवसर पर अपने संबोधन में कहे।

    रजनी तलवाड़ ने कहा कि पृथ्वी पर ड्डर्जा की सीमित आपूर्ति हैं और हमारे दवारा प्रयुक्त की गई ड्डर्जा को पुर्न जीवित करने में बहुत समय लगता हैं, इसलिए हमारी भावी पीढ़ियों को इसे उपलब्ध करवाने के लिए ड्डर्जा संरक्षण की बहुत जरूरत हैं।

    इस अवसर पर प्रतियोगिता की आयोजक टीम, जी.एम.ऐ. के मुय कार्यकारी अधिकारी करण कंधारी व फील्ड मैनेजर मनमोहन सिंह ने बच्चों को ड्डर्जा संरक्षण के लिए जरूरी उपायों से अवगत करवाया। प्रतियोगिता का मंच संचालन प्रिया व पूजा मैडम दवारा किया गया। प्रतियोगिता में जजों की भू्मिका तजिंदर कौर व कविता गुप्ता दवारा निभाई गई इस अवसर पर स्कूल का समूह स्टाफ व बच्चे भी उपस्थित थे।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here